बठिंडा में AAP की रैली के लिए कर दी स्कूलों की छुट्टी, फिर आदेश लिए वापस, जानिए क्यों

बठिंडा में AAP की रैली के लिए कर दी स्कूलों की छुट्टी, फिर आदेश लिए वापस, जानिए क्यों

Schools Closed for AAP Rally

Schools Closed for AAP Rally

बठिंडा। Schools Closed for AAP Rally: मौड़ मंडी में रविवार को आम आदमी पार्टी की विकास क्रांति रैली होनी है, जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान हिस्सा लेंगे। रैली में दोनों नेताओं के सुरक्षा दस्ते को ठहराने के लिए शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर छह स्कूलों में शनिवार को छुट्टी की घोषणा कर दी। मामला जिला उपायुक्त शौकत अहमद परे के नोटिस में आया तो उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद छुट्टी का आदेश वापस लेना पड़ा।

छुट्टी का आदेश जारी करने वाले शिक्षा अधिकारियों को दिया नोटिस 

अब शनिवार को यह स्कूल आम दिनों की तरह ही खुलेंगे। रैली के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) शिवपाल गोयल और जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) भूपिंदर कौर ने मौड़ मंडी के छह सरकारी स्कूलों में दोनों नेताओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए शनिवार को छुट्टी का एलान किया था। पत्र में यह भी कहा गया कि स्कूलों में छुट्टी रहेगी, लेकिन स्कूल प्रमुख और शिक्षक वहां मौजूद रहेंगे। वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करेंगे।

केजरीवाल व मान मौड़ मंडी में लेंगे विकास क्रांति रैली में हिस्सा

इस पत्र की चौतरफा आलोचना हो रही थी। शिरोमणि अकाली दल ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया। बंद होने से इन स्कूलों में पीटीएम नहीं हो पाती। डीसी शौकत अहमत परे ने एक पत्र जारी कर कहा है कि उनके कार्यालय को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए नहीं कहा गया था। डीसी ने सरकार के बगैर अनुमति के ही पत्र जारी करने के मामले में दोनों आधिकारियों से जवाब मांगा है। 

यह पढ़ें:

पंजाब पुलिस ने उभरते गायक नवजोत सिंह विर्क की सनसनीखेज हत्या केस की गुत्थी सुलझायी; एक व्यक्ति गिरफ़्तार  

पंजाब के 19,109 सरकारी स्कूलों में अभिभावकों-अध्यापक मिलनी कल

पंजाब में साल 2024 की सरकारी छुट्टियां घोषित; सरकार ने जारी की लिस्ट, फटाफट यहां देख लें