School timings changed due to hot weather

पटना में बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों का टाइम बदला:DM ने जारी किया आदेश

School timings changed due to hot weather

School timings changed due to bad weather

Patna News:पटना में शनिवार 15 अप्रैल से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल जाएगा। बढ़ते तापमान को देखते हुए सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी। गर्मी को ध्यान में रखकर पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने यह आदेश आज शुक्रवार को जारी किया है। यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इसके बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई प्रतिबंधित होगा।

भोजपुर में छात्र की डूबने से मौत, सतुआनी पर गंगा स्नान करने गया था

भोजपुर में नदी में डूबने से शुक्रवार को एक छात्र की मौत हो गई। सतुआनी को लेकर वो अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। घटना की सूचना मृत किशोर के दोस्तों ने परिवार वालों को दी । जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकाला गया। घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव स्थित गंगा घाट पर घटी। मृत की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी जितेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह बिराहिमपुर स्थित स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/bheem-army-leader-shot-dead-in-bihar