मोरनी ब्लाक के रुणजा ढाकर स्कूल को बंद ना किया जाए-सुरेंद्र राठी
मोरनी ब्लाक के रुणजा ढाकर स्कूल को बंद ना किया जाए-सुरेंद्र राठी
पंचकूला। आम आदमी पार्टी ने मोरनी ब्लाक के रुणजा ढाकर स्कूल को बंद ना करने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त महावीर कौशिक को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान व मेंबर नेशनल काउंसिल सुरेंद्र राठी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जिन 105 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, उनमें जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले मोरनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत भोज कोठी के ग्राम रुणजा ढाकर का राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय भी चिन्हित किया है। सुरेंद्र राठी ने बताया कि ग्रामवासियों ने अपने बच्चों को शिक्षित करने हेतु स्कूल खोलने के लिए यह जगह सरकार को दान में दी थी। और सरकार ने भी ग्राम पंचायत की मदद से यहां पर एक खूबसूरत भवन का निर्माण भी करवाया था। स्कूल में पढऩे के लिए केवल इसी ग्राम से ही नहीं बल्कि आसपास के दूरदराज के गांवो से भी छोटे-छोटे बच्चे पढऩे के लिए रुणजा ढाकर स्कूल में पहुंचते हैं। इनमें से कई बच्चे तो लगभग 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके स्कूल में पहुंचते हैं। मासूम बच्चे इस पर्वतीय दुर्गम क्षेत्र में पैदल सफर तय करके स्कूल तक पहुंचते हैं। यहां जंगल, नदी, नाले आने जाने की समस्या को और बढ़ा देते हैं। सुरेंद्र राठी ने बताया कि पिछले दिनों में एक बच्चा स्कूल से जाते समय नाले के तेज बहाव में बह गया था, और उसकी मौत हो गई थी। ऐसे ऐसे में यदि रुणजा ढाकर का यह स्कूल बंद हो जाता है तो बच्चों को पढऩे के लिए यहां से लगभग 3 किलोमीटर और दूर कोटी स्कूल में जाना होगा। ज्ञात हो कि कुछ ऐसे बच्चे हैं जो पहले से ही 3 किलोमीटर का सफर तय करके रूणजा ढाकर स्कूल में पहुंच रहे हैं।स्कूल बंद होने से यह सफर लगभग 6 किलोमीटर का दुर्गम पर्वतीय सफर हो जाएगा। ऐसे में यह बच्चे स्कूल जाने में लगभग असमर्थ होंगे, और इनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा। ज्ञापन देने के मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, संगठन मंत्री ईश्वर सिंह, लीगल सेल से सचिव वीनस ढाका, उपाध्यक्ष रंजीत उप्पल, सचिव नवीन चौहान, घनश्याम टगरा, कैप्टन अमरजीत सिंह,राकेश शुक्ला, हरप्रीत सिंह परवीन कुमार, कपिल योगी, मखन सिंह आदि पहुंचे।