सरकारी स्कूली के जरुरतमंद बच्चों में स्कूल किट्स वितरण जारी

सरकारी स्कूली के जरुरतमंद बच्चों में स्कूल किट्स वितरण जारी

सरकारी स्कूली के जरुरतमंद बच्चों में स्कूल किट्स वितरण जारी

सरकारी स्कूली के जरुरतमंद बच्चों में स्कूल किट्स वितरण जारी

चंडीगढ़, समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाले कोम्पिटेंट फाउंडेशन और यूटी शिक्षा विभाग द्वारा जरुरतमंद विद्यार्थियों में स्कूल किट का वितरण अभियान गुरुवार को भी जारी रहा जिसमें छह सरकारी स्कूलों गर्वमंेट माडल हाई स्कूल, सेक्टर 32 डी, गर्वमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 46डी, गर्वमेंट माडल हाई स्कूल, धनास, गर्वमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15सी , गर्वमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर खुर्द और गर्वमेंट माडल हाई स्कूल, मनीमाजरा में स्वयं संजय टंडन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन ने संबंधित स्कूल प्रिंसीपलों और प्रबंधकों की उपस्थिति में यह किट्स वितरित की। इसी के साथ फाउंडेशन द्वारा दूसरे स्कूल किट वितरण अभियान में सभी 300 बच्चों को कवर कर लिया गया है।
 
संजय टंडन ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार से कभी भी वंचित नहीं रखना चाहिये और इसी कड़ी में कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने अपनी इस पहल में अधिक से अधिक जरुरतमंद बच्चों में यह किट्स वितरित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का ओर विस्तार किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक यह लाभ पहुंचाया जा सके।