ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार स्कूली बच्ची की मृत्यु, मां भी हुई चोटिल
BREAKING
चंडीगढ़ में प्राइवेट बस पर हमला; गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर दिखा, गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, सामने आया VIDEO, दहशत प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर सकेंगे लोग; सभी श्रद्धालुओं से की गई ये अपील, वृंदावन के विश्वविख्यात संत हैं, दोनों किडनी खराब कांग्रेस के पंजाब महासचिव भूपेश बघेल पर ED की रेड; बेटे के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : दुबई में हुए पिछले मैचों के रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने इसी पिच पर दी थी पाकिस्तान को मात चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार स्कूली बच्ची की मृत्यु, मां भी हुई चोटिल

Road Accident in Jirakpur

Road Accident in Jirakpur

राजेश गर्ग 
जीरकपुर। Road Accident in Jirakpur: 
चंडीगढ़ अंबाला रोड पर स्थित गुलिस्तान पैलिस के सामने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक चालक ने स्कुल जा रही बच्ची को कुचल दिया। जिसके चलते 12 वर्षीय अनन्या नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा चला रही मां को हल्की चोटे आई है लेकिन वह खतरे से बाहर है। मृतक युवती आनन्या अपनी मां पुष्पा के साथ एक्टिवा पर सवार होकर नगला रोड पर स्थित एक निजी स्कुल में जा रही थी। मां एक्टिवा चला रही थी और बेटी पीछे बैठी हुई थी। जैसे ही वह सिंहपुरा चौक के नजदीक बने गुलिस्तान पैलिस के सामने पहुंची और मेन सड़क से स्लिप रोड पर उतरने लगी तो उनकी एक्टिवा ट्रक से टकरा गई और अनन्या ट्रक की तरफ गिर गई और ट्रक पिछला टायर युवती के सर के ऊपर से निकल गया और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हलांकि मां सड़क के दूसरी तरफ गिरी तो उनको हलकी चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवती के शव को डेरा बस्सी अस्पताल के मोर्चेरी में रखवा दिया है। मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर ट्रक को भी हिरासत में ले लिया है। ट्रक चालक काली भूषण (23) निवासी जम्मू ने बताया की वह बद्दी से अंबाला सरिया छोड़ने जा रहा था। मोड़ होने के कारण उसे एक्टिवा दिखाई नही दिया और हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।