स्कॉलरशिप से धोना पड़ सकता है हाथ, रिमाइंडर के बाद भी आधार कार्ड अपडेट नहीं करवा रहे स्कूल
- By Arun --
- Thursday, 01 Jun, 2023
Scholarship may have to be lost, schools are not updating Aadhaar card even after reminder
शिमला:राज्य के सरकारी स्कूलों में ऐसे छात्रों को अल्पसंख्यक और एससी वर्ग से संबंध रखते हैं, वे अपनी स्कॉलरशिप से हाथ धो सकते हैं। कारण यह कि शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी इन छात्रों ने अभी तक अपने आधार कार्ड खाता संख्या मोबाइल नंबर आदि अपडेट नहीं किए हैं। शिक्षा विभाग ने इससे पहले जब रिमाइंडर भेजा था तो उसमें यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि छात्रों को हर हाल में अपने बैंक खाते अपडेट करने होंगे अन्यथा उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी लेकिन उसके बावजूद भी एससी वर्ग से संबंध रखने वाले कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने अपने बैंक खाते अपडेट नहीं किए या तो गलत जानकारी भरी है।
ऐसे में इन छात्रों को अब स्कॉलरशिप पर मंडरा सकता है उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति पात्र छात्रों को मिले इसके लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर सही जानकारी भरें, जिसमें बैंक डिटेल आधार नंबर यूआईडी नंबर छात्रों को यह राशि उनके खातों में दी जाएगी।
छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है इसके बाद वेरिफिकेशन या अपडेट करने के लिए छात्रों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि यदि छात्रों ने तय समय में अपने आधार नंबर और बैंक खाते अपडेट या सही नहीं किए, तो उन्हें अपनी छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है और उन्हें यह छात्रवृत्ति किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी स्कूलों के छात्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गौर रहे कि प्रदेश के स्कूलों में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दी जाती है जिसमें एससी वर्ग से संबंध रखने वाले छात्र पात्र होते हैं और उन्हें आर्थिक लाभ दिया जाता है।