UP High Court Kundali Order: रेप कर आरोपी बोला- मांगलिक है लड़की, हाईकोर्ट का अजीबोगरीब आदेश- कुंडली चेक कराइए, सुप्रीम कोर्ट की रोक
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

रेप कर आरोपी बोला- मांगलिक है लड़की, शादी नहीं कर सकता; हाईकोर्ट का अजीबोगरीब आदेश- कुंडली चेक कराइए, फिर सुप्रीम कोर्ट ने क्या किया? देखें

 SC on UP High Court Kundali Order

SC on UP High Court Kundali Order

SC on UP High Court Kundali Order: उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले में बेहद अजीबोगरीब आदेश सुना दिया। जिसके बाद अब इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल, हाईकोर्ट में रेप के आरोपी ने दलील थी कि वह पीड़ित लड़की से इसलिए शादी नहीं कर सकता क्योंकि वह मांगलिक है। इस पर हाईकोर्ट ने लड़की की कुंडली चेक करने का आदेश दे दिया।

हाईकोर्ट ने लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के ज्योतिष विभाग को लड़की की कुंडली चेक करने का जिम्मा सौंपा। हाईकोर्ट ने ज्योतिष विभाग से कहा कि, लड़की की कुंडली देखकर यह बताया जाए कि वो मांगलिक है या नहीं। हाईकोर्ट ने कुंडली की रिपोर्ट तीन सप्ताह के भीतर जमा करने की बात कही थी और अगली सुनवाई 26 जून को रखी। लेकिन अब क्या ? अब तो सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक ही लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के इस आदेश पर बेहद हैरानी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस आदेश पर स्वत: संज्ञान लिया और फौरन रोक लगा दी। बताया जाता है कि, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस बृज राज सिंह ने यह आदेश 23 मई को सुनाया था। पीड़ित लड़की ने जस्टिस बृज राज सिंह को जानकारी दी थी कि, आरोपी ने शादी का वादा करके उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि, वह मांगलिक है। उसने उसकी कुंडली दिखाई है और इसके चलते वह उससे शादी नहीं कर सकता। आरोपी के वकील ने भी दलील में लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष बताया।

इधर, जब जज बृज राज सिंह ने दोनों पक्षों की दलील सुनी तो आरोपी के शादी के झूठे वादे को जानने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग को लड़की की कुंडली चेक करने का आदेश दे दिया। वहीं जज ने इस मामले में अगली सुनवाई 26 जून को तय कर दी। बतादें कि, जज के इस आदेश को जिसने भी सुना उसने सुप्रीम कोर्ट की तरह हैरानी ही जताई। लोगों ने कहा कि, जज साहब भी कमाल करते है। हद है! रेप करते वक्त आरोपी को नहीं लगा कि लड़की मंगली है। क्या रेप करते वक्त मांगलिक नहीं थी लड़की...

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से हुआ ओडिशा में भयानक ट्रेन हादसा; सब पता लग गया, जिम्मेदारों की भी हुई पहचान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सुनिए