दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिखाया सख्त रुख; पंजाब-हरियाणा और यूपी को अहम निर्देश जारी, करना होगा यह काम
SC Instructions To Punjab-Haryana and UP on Delhi-NCR Pollution
SC on Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ गया है। धुंध छा रही है और हवा जहरीली हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया जा रहा है। जहां ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने फिर से अपनी सक्रियता दिखाई है और सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मालूम रहे कि इससे पहले पिछले साल भी इन्हीं दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और तब भी दिल्ली व आसपास के राज्यों को अहम निर्देश जारी करते हुए कहा था कि इस प्रकार की स्थिति पैदा न होने पाए। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी।
पराली जलाने को लेकर हरियाणा-पंजाब में टकराव
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने को लेकर हरियाणा-पंजाब में जलने वाली पराली को जिम्मेदार बताया जा रहा है मगर दोनों ही राज्यों का कहना है कि हमारी वजह से दिल्ली में प्रदूषण नहीं बढ़ रहा है। जहां दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाणा-पंजाब में टकराव की स्थिति पैदा हो रखी है।
बीते दिनों हरियाणा में CM मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) जवाहर यादव ने कहा था कि 25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब में कहां-कहां पराली जलाई जा रही है। हरियाणा के मुकाबले पंजाब में दोगुने से ज्यादा पराली जलाई जा रही है...नासा के आंकड़ों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बताती है कि दाल में कुछ काला है... पंजाब सरकार विफल है और अरविंद केजरीवाल का चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है...
वहीं हरियाणा की तरफ से इस बयान को लेकर पंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा ने पलटवार करते हुए कहा था कि हरियाणा दिल्ली के सबसे नजदीक है। हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा। हमारे पास डेटा है कि पंजाब में इस बार पराली जलाने के मामले 50% कम हुए हैं। सरकार ने इसपर काम किया है।
दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू
फिलहाल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति काफी चिंताजनक है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू किया गया है। इसके साथ ही और भी कुछ खास कदम उठाए जा रहे हैं।