SC Commission Formed in Haryana: हरियाणा में एससी आयोग का गठन, अधिसूचना जारी

हरियाणा में SC आयोग का गठन, अधिसूचना जारी; यह पूर्व MLA चेयरमैन नियुक्त, देखिए वाइस चेयरमैन के लिए किसकी नियुक्ति?

SC Commission Formed in Haryana

SC Commission Formed in Haryana

SC Commission Formed in Haryana: हरियाणा में अनुसूचित जाति के लिए आयोग (Haryana Govt Constitutes State Commission for Scheduled Castes) का गठन कर दिया गया है| साथ ही सरकार ने आयोग के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति भी कर दी है| इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है|

अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला को SC आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है| जबकि वाइस चेयरमैन पद पर विजय बधबुजर की नियुक्ति हुई है|

इसके अलावा आयोग में तीन सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है। सदस्यों में रवि तारांवाली, मीना नरवाल और रतन लाल बामनिया जैसे नाम शामिल हैं|

SC Commission Formed in Haryana
SC Commission Formed in Haryana

बतादें कि, हरियाणा में SC आयोग के गठन को लेकर काफी समय से मांग उठ रही थी| सरकार ने भी एससी आयोग के गठन की बात कही थी| फिलहाल, हरियाणा में ऐसे समय पर SC आयोग का गठन किया गया है जब 2024 के विधानसभा चुनाव को लगभग एक साल का समय बचा है|