सावधान ! अगर आपका भी SBI में है लॉकर तो जान लीजिए इस नई पॉलिसी के बारे में
- By Sheena --
- Friday, 16 Jun, 2023
SBI New Guidelines For Bank Locker Holders
Bank Locker Rules : भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए नया अपडेट लेकर आई है। बैंक ने अपने बदलावों के बारे में ग्राहकों को अलर्ट भी किया है. ये नियम बैंक के लॉकर (SBI Locker Rules) से जुड़े हैं। जिसके बारे में स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बताया। साथ ही बैंक ने जरूरी काम करने के लिए अपने ग्राहकों को काफी समय भी दिया है ताकि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करन पड़े.अगर आपका इस बैंक में खाता है तो एक नया अपडेट है। एसबीआई ने बैंक लॉकर को लेकर नियमों में बदलाव किया है। नए नियम जल्द लागू होंगे। बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
International Yoga Day 2023 : लंबी उम्र प्रधान करता है योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए जानते है इस दिन के महत्व को, कब हुई थी शुरुआत
SBI ने किया ट्वीट
स्टेट बैंक ने ट्वीट कर बताया कि लॉकर नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने ग्राहक अधिकारों को शामिल करते हुए संशोधित/अनुपूरक लॉकर समझौता जारी किया है। लॉकर सुविधा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों से अनुरोध है कि वे अपने लॉकर वाली बैंक शाखा से संपर्क करें।
आरबीआई ने लॉकर पर बैंकों को दिया है सर्कुलर
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने कम से 50 फीसदी लॉकर होल्डर से नए एग्रीमेंट पर 30 जून, 2023 तक साइन लें। वहीं 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर 100 फीसदी ग्राहकों से नए लॉकर एग्रीमेंट पर साइन ले लिया जाए। इसके साथ ही सभी बैंकों के ग्राहकों को नए एग्रीमेंट के डिटेल्स के बारे में सूचना देने के लिए भी कहा गया है। सभी बैंकों को आरबीआई के दक्ष पोर्टल पर अपने लॉकर एग्रीमेंट के स्टेटस की जानकारी भी अपडेट करना होगी।
15 की मौत, 10 घायल... कनाडा में भयानक हादसे के बाद हाहाकार, PM बोले- बहुत दुखी हूं
एसबीआई ग्राहकों को कितना देना होगा चार्ज
गौरतलब है कि एसबीआई ग्राहकों को लॉकर किस एरिया में स्थित है और कितना बड़ा है उस पर चार्ज निर्भर करेगा। एसबीआई का छोटा और मीडियम साइज लॉकर के लिए 500 रुपये और अलग से जीएसटी लेता है। वहीं बड़े लॉकर के लिए 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क और जीएसटी देना पड़ता है।
जानते हैं शहरों और लॉकर के साइज से लॉकर रेंट चार्ज
1. एसबीआई छोटा लॉकर शहरी या मेट्रो शहर में लेने पर 2,000 रुपये और जीएसटी देना होगा।
2. वहीं छोटे शहर या ग्रामीण इलाकों में छोटा लॉकर के लिए 1,500 और जीएसटी शुल्क देना होगा।
3. वहीं एसबीआई का मीडियम साइज का लॉकर शहरी या मेट्रो शहर में लेने पर 4,000 रुपये और जीएसटी देना होगा।
4. वहीं छोटे शहर या ग्रामीण इलाकों में मीडियम साइज का लॉकर लेने पर आपको 3,000 रुपये और जीएसटी देना होगा।
5. एसबीआई के बड़े साइज के लॉकर के लिए बड़े और मेट्रो शहर में ग्राहकों को 8,000 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा।
6. वहीं छोटे और ग्रामीण शहर में आपको 6,000 रुपये का शुल्क और जीएसटी देना होगा।
7. एसबीआई के सबसे बड़े लॉकर को बड़े शहरों या मेट्रो सिटी में लेने पर 12,000 और जीएसटी देना होगा।
8. वहीं छोटे शहर और ग्रामीण इलाकों में आपको 9,000 रुपये और जीएसटी देना होगा।