Sawan will start on Monday and will end on Monday

सावन सोमवार को शुरू और सोमवार को ही होगा समाप्त, देखें क्या होने वाला है खास

10-Shiv

Sawan will start on Monday and will end on Monday

सावन का महीना बेहद पावन माना जाता है। यह पूरा महीना भोलेनाथ की पूजा के लिए अर्पित किया गया है। ज्योतिष की दृष्टि से इस बार का सावन बेहद शुभ माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान कई अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। वहीं, इस बार का सावन इस वजह से और भी खास है, क्योंकि इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है और समापन भी सोमवार को होगा, तो चलिए इस दौरान बनने वाले कुछ अद्भुत संयोग के बारे में जानते हैं।

सोमवार के दिन शुरू और समाप्त होगा सावन
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन का महीना दिन सोमवार, 22 जुलाई से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर होगा। इसके साथ ही सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई, 2024 दिन रविवार को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी। उदयातिथि को देखते हुए 22 जुलाई से सावन शुरू होगा।

अद्भुत संयोग
इस बार सावन के पहले सोमवार यानी 22 जुलाई को प्रात: से लेकर रात्रि 11 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इसके अलावा प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र योग रहेगा। इसके पश्चात अगले दिन 23 जुलाई यानी सुबह 05 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक पुष्कर योग रहेगा।

शिव नमस्कार मंत्र
शम्भवाय च मयोभवाय च नम: शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।

ईशान: सर्वविध्यानामीश्वर: सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

महामृत्युंजय मंत्र
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

यह पढ़ें:

अच्छा समय आने से पहले घर में दिखते हैं ये संकेत,देखें क्या है खास

गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं यह अद्भुत संयोग, देखें क्या है खास

गुप्त नवरात्र में ऐसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न, देखें क्या है खास