Sawan Kumar Health Update: सनम बेवफा जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर सावन कुमार की हालत गंभीर, ICU में भर्ती
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Sawan Kumar Health Update: सनम बेवफा जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर सावन कुमार की हालत गंभीर, ICU में भर्ती

Sawan Kumar Health Update

Sawan Kumar Health Update: सनम बेवफा जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर सावन कुमार की हालत गंभीर,

Sawan Kumar Health Update: बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व राइटर सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak) की हालत खराब है और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और यहां वो आईसीयू में भर्ती हैं।

हालत गंभीर

सावन कुमार टाक के भतीजे नवीन कुमार ने ईटाइम्स से बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी। नवीन ने बताया,'कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें फेफड़ों से संबंधित परेशानियां पहले भी रह चुकी हैं। उनकी हालत गंभीर है और उनका दिल भी अच्छी स्थिति में नहीं है। हम फैंस और फॉलोअर्स से कहना चाहेंगे कि वो उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना करें ताकि वो जल्द इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकें।' मालूम हो कि डायरेक्टर 86 वर्ष के हैं।

बनाईं ये बेहतरीन फिल्में

सावन कुमार ने कई बेहतरीन फिल्में बनाईं जिनमें सनम बेवफा, सौतन और साजन बिना सुहागन जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कई नामी एक्टर्स को अपनी फिल्म से ब्रेक दिया था। इस लिस्ट में संजीव कुमार और नईम सैय्यद जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। 

मीना कुमारी की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर

उन्होंने कम बजट में फिल्म 'नौनिहाल' बनाई थी जिसे बहुत पसंद किया गया था। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी 'गोमती के किनारे' जिसमें मीना कुमारी नजर आई थीं। साल 1972 में रिलीज हुई ये मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी।