हरियाणा में BJP को हिसार से मिला शगुन: ना...ना करते सावित्री जिंदल ने भी दिया भाजपा को समर्थन, 2 निर्दलीय भी कर चुके हैं ऐलान
Savitri Jindal supports BJP
नई दिल्ली : Savitri Jindal supports BJP: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया.
टिकट ना मिलने पर बीजेपी से की थी बगावत : हरियाणा में मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा के निर्दलीय विधायक अब बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं. इसमें सावित्री जिंदल का नाम सबसे आगे चल रहा था. उनके बेटे नवीन जिंदल पहले से ही कुरुक्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने हैं. दोनों ने एक साथ लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी जॉइन की थी लेकिन बीजेपी ने हिसार से सावित्री जिंदल को विधायक का टिकट नहीं दिया था जिसके बाद नाराज़ होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद हिसार की जनता ने सावित्री जिंदल को चुनाव में विजयी बनाया. सावित्री जिंदल इससे पहले भी साल 2005 और 2009 में हिसार से जीत हासिल कर चुकी हैं.
चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन का ऐलान : कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद और उनके बेटे नवीन जिंदल के साथ जाकर उन्होंने नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और फिर बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. नवीन जिंदल ने कहा कि सावित्री जिंदल बीजेपी को समर्थन देंगी. हिसार के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वस्त किया है कि सावित्री जिंदल का पूरा मान सम्मान होगा.
यह भी पढ़ें:
"कांग्रेस जब भी हारती है, EVM पर रोना शुरू कर देती है", अनिल विज ने किया पलटवार