Saving crops from waterlogged areas
BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

जलभराव वाले क्षेत्रों से फसलों को बचाना और अगली फसल की बिजाई करवाना ही हमारा लक्ष्य: कृषि मंत्री जे.पी. दलाल

Saving crops from waterlogged areas

Saving crops from waterlogged areas

कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी मिलकर करें काम

Saving crops from waterlogged areas- (Agriculture and Farmers Welfare Minister of Haryana) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल ने कहा कि प्रदेश के (waterlogged areas) जलभराव वाले क्षेत्रों से समय पर पानी निकालकर किसानों की फसल को बचाकर अगली (crop planting) फसल की बिजाई के लिए कृषि योग्य भूमि बनाना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए इस कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाएं।

श्री दलाल ने यह बात आज कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ (HSDR & FCB) एचएसडीआर व एफसीबी बाढ़ प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही।

(Minister of Agriculture) कृषि मंत्री ने कहा कि (Agriculture and Irrigation Department) कृषि एंव सिंचाई विभाग मिलकर जलभराव या बाढ़ वाले क्षेत्रों को चिंहित कर कलस्टर बनाकर एक ऐसी योजना बनाकर काम करें, ताकि किसानों की भूमि से समय पर पानी निकाल सकें, जिससे उनकी फसल भी बच सकें और अगली फसल की समय पर बिजाई भी हो सकें। इससे किसान के साथ-साथ प्रदेश व देश का भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जलभराव व बाढ़ वालें क्षेत्रों में संसाधनों का सही उपयोग भी किया जाए।

(Minister Dalal) श्री दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव व बाढ़ वाले क्षेत्रों से सम्बधित जिलों के कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी डाटा का आपस में आदान-प्रदान करें, ताकि समय पर काम हो सकें। उन्होंने कहा कि इस समस्या से सम्बधित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्कीम बनाकर कार्य किया जाए।

उन्होंने (Officer) अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव व (flooded areas) बाढ़ वाले क्षेत्रों में बनी ड्रैनों की सफाई भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।  (Minister of Agriculture) कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की जलभराव वाली भूमि को कृषि योग्य बनाकर उन्हें खुशहाल करना है।

इस अवसर पर बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगर, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह सहित कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: