Chandigarh : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जालंधर में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’
- By Krishna --
- Monday, 01 May, 2023
Saudan Singh listened to 'Mann Ki Baat' in Jalandhar
Saudan Singh listened to 'Mann Ki Baat' in Jalandhar : चंडीगढ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ जिसे दुनिया भर में में देखा गया। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने जालंधर उपचुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ जनों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
उक्त जानकारी देते हुए चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है, दुनियाभर के करोड़ों लोग हर माह इसे सुनते हैं तथा आज के 100वें एपिसोड पर इतिहास रचा गया है ।
6 अक्टूबर 2014 को विजयदशमी के दिन से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री हर माह आम जनता से जुड़ते हैं तथा गैर राजनीतिक मुद्दों पर उनसे चर्चा करते हैं उनके इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर लाखों लोगों ने जीवन में नहीं रहा पाई है। प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में बच्चों, नोजवानो, महिलाओं, बड़े बजुर्गों सभी वर्गों की बात करते है। अपने 100 संस्करणो के सफर में इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। इस दौरान वे पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। इसके माध्यम से बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर आदि कई विषयों पर प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए।
सौदान सिंह ने यह भी कहा कि मन की बात कार्यक्रम जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया , हर संस्करण की तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा।
ये भी पढ़ें ...
पीयू और चंडीगढ़ के कॉलेज के मनपसंद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पीयू पल्स ने पूरे किए 9 साल
ये भी पढ़ें ...