Polygraph Test: भाजपा ने यह क्या माँग कर दी, सीएम अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश का पॉलीग्राफ टेस्ट हो : BJP
Polygraph Test
नई दिल्ली, 8 नवम्बर। Polygraph Test: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर आरोप ना लगकर आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता या केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर लगते थे लेकिन अब आरोप प्रत्यक्ष रुप से केजरीवाल पर लगा है जिसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। भाजपा यह मांग करती है कि अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर की पॉलीग्राफ लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए और उसका लाइव प्रसारण मीडिया में प्रसारित हो। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय सहरावत भी उपस्थित थे।
यह पढ़ें: Earthquake In Delhi NCR: सहम गए ऑफिसों में नाईट शिफ्ट करने वाले, दिल्ली-NCR व UP में भूकंप के जोर
मनोज तिवारी ने आरोपों का दिया जबाव
श्री मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोप का जवाब देते हुए कहा कि अगर सुकेश चंद्रशेखर से कोई जबरदस्ती पत्र लिखवा रहा है, तो यह भी केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुकेश जिस मंडावली जेल में बंद है, वह केजरीवाल सरकार के अंतर्गत आता है और साथ ही जेल मंत्री भी जेल के अंदर बंद है तो ऐसे में अगर जेल के अंदर से पत्र लिखा जा रहा है तो यह सिर्फ जेल प्रशासन और केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा है। आम आदमी पार्टी किस मुँह से भाजपा को दोष दे रही है।
यह पढ़ें: Shocking: 30 सेकेंड में पूरा हिरण निगल गई ये विशालकाय छिपकली, कैमरे में कैद हुआ खूंखार रूप
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि पंजाब चुनाव शराब माफियाओं से वसूल किए गए पैसों से लड़ा गया और ऐसे ही आने वाले चुनाव के लिए सुकेश चंद्रशेखर जैसे लोगों से पैसे वसूलने का काम किया जा रहा था जिसकी पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचार करते देख भाजपा कभी बर्दास्त नहीं करेगी और अगर इस पर केजरीवाल कुछ कार्रवाई नहीं करते तो भाजपा इस पर आगे भी आवाज़ उठाती रहेगी।