सत्य पाल जैन ने डॉ. शालिनी शर्मा द्वारा बाल अधिकारों पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया
Satya Pal Jain
चंडीगढ़ 08 अप्रैल, 2023. Satya Pal Jain: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन(Solicitor General Shri Satya Pal Jain) ने आज बच्चों के अधिकारों के सम्बंध में लिखित पुस्तक ‘‘बाल अधिकार एवं कानून - राष्ट्रीय एवं अतरराष्ट्रीय प्रेपक्षप में’का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रसिद्ध कानूनी विषेषज्ञ एवं ऐडवोकेट डॉ. शालिनी शर्मा द्वारा लिखी गई है।
इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें शोषण से बचाना न केवल प्रत्येक सरकार का अपितु समाज के प्रत्येक अंग एवं हर नागरिक का कर्त्वय है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों के सम्बंध में संविधान में काफी प्रावधान है तथा उसके अन्तर्गत काफी कानून भी बने हैं, परन्तु इस संबंध में लोगों में जानकारी का अभाव है।
लेखिका डॉ. शालिनी शर्मा की प्रषंसा करते हुये श्री जैन ने कहा कि इस पुस्तक में बच्चों से सम्बंधित कानूनों को एक जगह इक्ट्ठा करके लोगों को जानकारी देने का काम किया गया है।
श्री जैन ने कहा कि पुस्तक में बच्चों के विभिन्न तरह के शोषण को रोकने के सम्बंध में अलग-अलग कानूनों को दर्षाया गया है जो आने वाले समय में बच्चों के शोषण के विरूद्ध तथा बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं के लिये काफी लाभकारी होगा।
यह पढ़ें:
Chandigarh: तीन चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें किसे कहां लगाया