सतविंदर सिंह धड़ाक ने अपने पहले गीत "स्पेशल-कुझ खास" के साथ गायकी की दुनिया में किया प्रवेश

सतविंदर सिंह धड़ाक ने अपने पहले गीत "स्पेशल-कुझ खास" के साथ गायकी की दुनिया में किया प्रवेश

Satwinder Singh Dhadak entered the world of Singing

Satwinder Singh Dhadak entered the world of Singing

हताश दिलों को सुकून देता गीत साज़ सिने प्रोडक्शंस और अंगद सचदेवा द्वारा रिलीज़

यूट्यूब पर लगातार लोकप्रिय हो रहा और इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में है आध्यात्मिक गीत

एस.ए.एस नगर (मोहाली), 7 मार्च: Satwinder Singh Dhadak entered the world of Singing: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतविंदर सिंह धड़ाक का पहला गाना 'स्पेशल' (कुझ खास) यहां पीवीआर-मोहाली वॉक में रिलीज़ किया गया। इस अवसर पर प्रचार एडवरटाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री महिंदरपाल सिंह, अभिनेता नगिंदर गक्खड़, अभिनेत्री सतवंत कौर, अभिनेत्री नतालिया और निर्माता एवं अभिनेता अंगद सचदेवा सहित पूरी टीम मौजूद रहे।

जब से इस गाने का टीज़र रिलीज़ हुआ था, तब से इस धार्मिक और प्रेरक गाने के आने का इंतज़ार किया जा रहा था।  इस खूबसूरत संगीत वीडियो का निर्माण साज़ सिने प्रोडक्शंस और अंगद सचदेवा ने किया है।

मीडिया को मुख़ातिब होते हुए श्री अंगद सचदेवा ने कहा कि यह गीत सतविंदर सिंह ने स्वयं लिखा है तथा उन्होंने इसका संगीत भी स्वयं तैयार किया है।  प्रभजोत सिंह चीमा द्वारा निर्देशित इस वीडियो में मिस्टर डोप का संगीत और वीएफएक्स हंटर्स का संपादन है। छायांकन सतकरन एसजेएस द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर श्री अंगद सचदेवा और श्री महिंदरपाल सिंह ने यह भी कहा कि सतविंदर सिंह धड़ाक का यह गीत सचमुच उदास व हताश दिलों को सुकून देने वाला है।  इस गीत में निराशा के आलम में खो चुके व्यक्ति को यह समझाने का प्रयास किया गया है कि आप चिंता न करें, बाबा नानक ने आपके लिए कुछ विशेष सोचा हुआ है।

इस वीडियो में मुख्य भूमिका प्रसिद्ध अभिनेत्री नतालिया ने निभाई है। यह गीत एक छोटे से संघर्ष की कहानी से जुड़ा है जिसमें नगिंदर गक्खड़, सतवंत कौर, नतालिया और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा लकी दोसांझ और लकी मेहरा ने भी अपना-अपना योगदान दिया है।

बता दें कि कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ हुआ यह गीत 'स्पेशल-कुछ खास' लगातार यूट्यूब पर पॉपुलर हो रहा है और इंस्टाग्राम पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है।