रायज़ादा के बयान पर सतपाल सत्ती की प्रतिक्रिया

रायज़ादा के बयान पर सतपाल सत्ती की प्रतिक्रिया

1452b9b2-ef62-45de-a7d4-b4757c702267

Raizada's Statement

सुक्खू-रायज़ादा का झूठ सामने, सुक्खू बताएँ भाई का लोन क्यों किया माफ़: सतपाल सत्ती

काँगड़ा बैंक के ख़ज़ाने को चूना लगाने की बात रायजादा ने क़बूली, यह सुक्खू पर बड़ा दाग: सत्ती 

30 मई 2024, ऊना: Raizada's Statement: ऊना सदर से विधायक श्री सतपाल सिंह सत्ती ने आज भाजपा के पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की काँगड़ा बैंक लोन माफ़ी योजना में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा का झूठ अब सबके सामने आ चुका है। चुनाव आयोग को झूठा हलफ़नामा देने और जनता से झूठ बोलने पर रायजादा माफ़ी माँगें। 

श्री सतपाल सत्ती ने कहा “ कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायज़ादा का झूठ अब सबके सामने आ चुका है। रायजादा अब अपनी ही बुने झूठ के जाल में उलझ चुके हैं और ख़ुद भी बेनक़ाब हुए हैं साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू को भी इन्होंने एक्सपोज़ कर दिया है। काँगड़ा बैंक लोन घोटाले में रायज़ादा ने ख़ुद ही हमारे आरोपों की पुष्टि कर दी है। कल सुबह ही एक मीडिया इंटरव्यू में इन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव आयोग को दिये हलफ़नामे में उल्लेखित लोन को उधार और प्रॉपर्टी बेचकर इन्होंने पूरा किया और अब कह रहे वन टाइम सेटलमेंट किया। इनका बयान कुछ और ही बड़ी साजिश की तरफ़ इशारा कर रहा है। सुक्खू और रायजादा ने मिलकर हिमाचल की जनता को बेवक़ूफ़ बनाया है और काँगड़ा बैंक के ख़ज़ाने को चूना लगाया है”

आगे बोलते हुए सत्ती ने कहा “ मुख्यमंत्री जवाब दें कि उनके दोस्त रायजादा का लोन इतनी आसानी से कैसे माफ़ हो गया। क्योंकि नियमानुसार जब बैंक ots करता है तो यदि गिरवी रखी प्रॉपर्टी की क़ीमत लोन से ज़्यादा होती है तो बैंक उसकी नीलामी करता है ताकि बैंक लाभ में रहे। मगर इस केस में काँगड़ा बैंक ने किसके इशारे पर ऐसा नहीं किया? सच यह है कि सितम्बर 2023 में रायजादा ने इसी लोन अकाउंट में 35 लाख रुपये डाले थे और मात्र तीन महीने में इनका ots हो गया। जब लोन जमा करने का पहले का रिकॉर्ड इतना अच्छा था, इनकी क्षमता थी तो किस आधार पर मात्र तीन महीने इनका ots किया गया। यह 3 करोड़ 16 लाख रुपये का घोटाला मुख्यमंत्री की साँठ-गाँठ के बिना संभव ही नहीं था। यह हिमाचल की जनता के पैसों से खिलवाड़ है। सुक्खू अपनी दी गारंटी के हिसाब से हमारी बहन बेटियों को 1500 रुपये महीना तो दे नहीं पा रहे लेकिन अपने दोस्तों के करोड़ों के लोन माफ़ कराते घूम रहे हैं। ये सुक्खू और रायजादा का लोन घोटाला है जिसमें ये दोनों रंगे हाथ पकड़े गये हैं। क्या सुक्ख़ू काँगड़ा बैंक से लोन लिए सभी हिमाचली भाइयों-बहनों का लोन माफ़ करेंगे?