सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक से बताया जान का खतरा, आरोपों की लगाई झड़ी
सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक से बताया जान का खतरा, आरोपों की लगाई झड़ी
हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जान से मारने की धमकी दी है. सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि उन्हें चुनाव प्रचार से रोका जा रहा है. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से बात करने की कोशिश की गई तो पहले बताया गया कि वह रैली में व्यस्त हैं, लेकिन देर रात तक उनसे बात नहीं हो सकी.
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने प्रेस क्लब में कांग्रेस नेताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मदन कौशिक ने शहर की शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया. शहर की जनता किट्टी कांड और पुस्तकालय घोटाले को भी नहीं भूली है। भाजपा नेताओं के फ्लैटों से शराब मिलना इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि मदन कौशिक शराब और धनबल के दम पर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उनकी हार का डर है, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार से भी रोका जा रहा है. सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बीजेपी में भी अच्छे लोग हैं, लेकिन हरिद्वार में बीजेपी नहीं मदन जनता पार्टी है. आरोप है कि मदन कौशिक ने अपनी पत्नी के नाम दर्ज करोड़ों की संपत्ति अपने नामांकन पत्रों में छिपाई है। इसका सबूत भी उनके पास है। उन्होंने चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदेश महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे, अरविंद शर्मा, पूर्व सदस्य संजय शर्मा, पूर्व रैंक धारक नईम कुरैशी, कांग्रेस नेता धर्मपाल ठेकेदार आदि मौजूद रहे.
आचार संहिता के बीच अक्षय को ब्रांड एंबेसडर बनाने का विरोध
कांग्रेस ने आचार संहिता के दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा का विरोध किया है। इसके साथ ही इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री आवास के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड सौम्या को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सोमवार को विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी आवास में अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना आचार संहिता का उल्लंघन है. मुख्यमंत्री और अक्षय की तस्वीरें मीडिया और इंटरनेट मीडिया में जारी की गईं।