होली के जश्न की वो आखिरी तस्वीरें और चंद शब्द; फिर खत्म हो गए एक्टर सतीश कौशिक, ऐसे अचानक मौत की दस्तक का अंदाजा नहीं था
Satish Kaushik Death and Last Tweet
Satish Kaushik Death and Last Tweet: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए। बताया जाता है कि, सतीश कौशिक को गुरुग्राम में हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक आने के वक्त सतीश कौशिक कार में सवार थे। वह यहां किसी से मिलने आए हुए थे। फिलहाल, हार्ट अटैक के बाद सतीश कौशिक को बचाया नहीं जा सका और उनकी सांसें टूट गईं।
इधर, जब सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके परिवार और उनके जानने वालों के साथ पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहुंची तो सब के सब स्तब्ध रह गए। लोग जल्दी से यकीन नहीं कर पाए कि सतीश कौशिक का ऐसे अचानक निधन हो गया है। क्योंकि एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने होली का जश्न मनाया था। सतीश कौशिक ने जश्न की तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर की थीं और साथ ही अपने फैंस और चाहनेवालों को होली की शुभकामनाएं भी दी थीं। मगर सतीश कौशिक यह नहीं जानते थे कि उनकी जिंदगी के ये आखिरी खुशी के पल हैं। अब उन्हें दुनिया छोड़कर जाना है।
बतादें कि, सतीश कौशिक की होली के जश्न की वो आखिरी तस्वीरें और उनके वो चंद शब्द सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। सतीश कौशिक ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था, 'मैंने होली के मौके पर जानकी कुटीर जुहू में जमकर रंग खेला। इस पार्टी का इंतजाम जावेद अख्तर, शबाना आजमी, तन्वी आजमी ने किया था. पार्टी में मेरी मुलाकात अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी हुई जिनकी नई-नई शादी हुई है। मेरी तरफ से सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई।'
अपने पीछे पत्नी और बेटी वंशिका को छोड़ गए
बतादें कि, सतीश अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। साथ ही सतीश अपने पीछे करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़कर गए हैं। बताया जाता है कि साल 2023 में सतीश कौशिक की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी। सतीश ने अपने अभिनय करियर से ही करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खड़ी की।
अनुपम खेर और अनिल कपूर जिगरी दोस्त
सतीश कौशिक की अनुपम खेर और अनिल कपूर से जिगरी दोस्ती थी। सतीश कौशिक के निधन की खबर अनुपम खेर ने ही सोशल मीडिया पर दी है। अनुपान खेर ने लिखा - जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
हरियाणा में हुआ था सतीश कौशिक का जन्म
सतीश कौशिक हरियाणा से सबंध रखते थे। 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। सतीश कौशिक ने शुरुआती पढ़ाई करोलबाग के एक स्कूल से की फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से 1972 ग्रेजुएशन किया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करने वाले सतीश, बॉलीवुड में आने से पहले ही एक मंझे हुए थिएटर आर्टिस्ट थे।
सतीश कौशिक ने गोविंदा के साथ मचाया खूब धमाल
सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए। एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक, उन्होंने काम किया। सतीश कौशिक की एक्टिंग बड़ी लाजवाब थी। वह अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लेते थे। सतीश कौशिक ने गोविंदा के साथ फिल्मों में खूब धमाल मचाया। गोविंदा और सतीश कौशिक की जोड़ी खूब जमती थी।