Sarpanch Suspended: गांव मनौली सूरत का सरपंच निलंबित
Sarpanch Suspended
मोहाली। Sarpanch Suspended: जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पटियाला ने सरपंच नैब सिंह मनौली सूरत को अपने अधिकार का दुरुपयोग करने पर निलंबित(Suspended) कर दिया है। उनके खिलाफ गांव के श्मशान घाट में खड़े हरे पेड़ों को बिना अनुमति के काटने का आरोप साबित हो चुका है। डीडीपीओ(DDOP) पटियाला गुरप्रीत सिंह खैरा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, सरपंच नैब सिंह से सभी शक्तियों को वापस ले लिया है और चयनित सदस्यों में से किसी एक को कार्यकाार सरपंच के रूप में चुनने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सरपंच नैब सिंह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं में आते हैै और पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कंबोज के बेहद करीबी है।
वह इस समय कांग्रेस पार्टी के हलका राजपुरा से देहाती अध्यक्ष व उनकी पत्नी ज़िला परिषद मेंबर भी है। उल्लेखनीय है कि सरपंच के खिलाफ गांव निवासियों ने श्मशान घाट में से वृक्ष कटवाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सरपंच को निलंबित किया गया है। गांव निवासी हरी सिंह फौजी, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, सेर सिंह काला, जसविंदर सिंह, भगता धालीवाल, बहादुर सिंह, सनवीर सिंह सोनी आदि ने इस फैसले का स्वागत किया है