संत निरंकारी सत्संग भवन टी डी आई सिटी में 15 दिसंबर को
- By Vinod --
- Friday, 13 Dec, 2024

Sant Nirankari Satsang Bhawan on 15th December in TDI City
Sant Nirankari Satsang Bhawan on 15th December in TDI City- मोहालीI सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन टी डी आई सिटी में 15 दिसंबर दिन रविवार को रक्तदान शिविर लगने जा रहा है l
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए टीडीआई ब्रांच के मुखी श्री गुरु प्रताप सिंह जी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर इस ब्रांच का तीसरा शिविर है शिविर का समय सुबह 8 बजे से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक होगा जिसमें रक्तदाताओं के लिए जलपान खाने की व्यवस्था भरपूर होगी इस शिवर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल की कार्यकारिणी कमेटी के मेंबर श्री एच एस चावला जी द्वारा किया जाएगा ।
मुखी श्री गुरप्रताप जी ने सभी इलाका निवासियों को अपील की है कि आइए हम सभी आप भी रक्त दान करें और अपने मित्रों सज्जनों को भी इस के लिए प्रेरित करें और सभी इस महान कार्य के लिए खूनदान देकर मानवता की सेवा में शामिल हों