संस्कृति मॉडल स्कूल सेक्टर 26 ने फर्स्ट क्लास का ड्रा निकाला।
संस्कृति मॉडल स्कूल सेक्टर 26 ने फर्स्ट क्लास का ड्रा निकाला।
पंचकूला, 27 अप्रैल( ) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज ड्रॉ निकाल दिया। स्कूल ने 60 सीटों के लिए 205 आवेदन फार्म वितरित किए थे जिसमें से 194 विद्यालय को वापस प्राप्त हुए। अभिभावकों में सेक्टर 26 के संस्कृति विद्यालय के लिए अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए बहुत उत्साह दिखाई दिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरुपमा कृष्ण ने पहली पर्ची निकालकर ड्रा का शुभारंभ किया। इसके पश्चात समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक ने भी एक बच्चे का ड्रॉ निकाला। विद्यालय में ड्रा की सभी स्लिप अभिभावकों के साथ आए नौनिहालों से पारदर्शी ढंग से निकलवाई गई। समारोह में आए हुए अभिभावकों ने तालियों के साथ लकी ड्रॉ मैं निकले नामों का तालियों के साथ अभिनंदन किया। प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालक सुशील शास्त्री ने मंच से लकी ड्रा के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर निगम पार्षद संदीप सोही, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष प्रेमपाल मौर्य, शिक्षाविद सत्यनारायण वर्मा और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमित सिंह, पूनम बजाड़, राकेश कुमार, संगीता बेनीवाल, मीना गोयल सहित सभी स्टाफ सदस्यों की इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रही।