Sansad Dhakka-Mukki: संसद में सांसदों में धक्का-मुक्की; राहुल गांधी के धक्के से 1 भाजपा सांसद को चोट, राहुल बोले- मुझे धकेल रहे थे

संसद में बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की, बवाल; आरोप- राहुल गांधी के धक्के से 1 भाजपा सांसद को चोट, राहुल बोले- मुझे धकेल रहे थे

Sansad BJP-Congress MPs Dhakka-Mukki Rahul Gandhi Pratap Sarangi Video

Sansad BJP-Congress MPs Dhakka-Mukki Rahul Gandhi Pratap Sarangi Video

Sansad Dhakka-Mukki: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस समेत विपक्ष, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर डॉ. बीआर अंबेडकर के अपमान को लेकर तीखे रूप से हमलावर है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है।

आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस समेत विपक्ष और बीजेपी दोनों तरफ से अंबेडकर के अपमान को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां इसी बीच संसद में बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की की खबर भी सामने आई है। जो हैरानीजनक है।

'फैशन हो गया है, अंबेडकर, अंबेडकर...'; अमित शाह के बयान पर मचा बवाल, बोले थे- इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता

आरोप- राहुल गांधी के धक्के से 1 भाजपा सांसद को चोट

बताया जाता है कि, संसद परिसर के प्रवेश द्वार (मकर द्वार) पर विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की हुई। प्रवेश द्वार पर बीजेपी सांसद इकट्ठे होकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

आरोप है कि, इसी दौरान राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के सीढ़ीयों पर गिरने से सिर में आंख के पास चोट लग गई और खून आने लगा। जिसके बाद बीजेपी सांसद को इलाज के लिए ले जाया गया।

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि, मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। जिसके बाद मैं नीचे गिर गया और मैं घायल हो गया।

एएनआई के हवाले से वीडियो

 

राहुल बोले- मुझे धकेल रहे थे, धमका रहे थे

धक्का-मुक्की वाले इस बवाल को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो इस दौरान बीजेपी के सांसदों ने मुझे रोकने की कोशिश की। वो मुझे धकेल रहे थे। मुझे धमका रहे थे, इस बीच यह धक्का-मुक्की हुई। राहुल ने कहा कि, यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का पूरा अधिकार है।

राहुल गांधी ने कहा कि, मुख्य मुद्दा यह है कि बीजेपी के लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की। गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन जारी है।

 

नीली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे राहुल गांधी

गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बीच विरोधस्वरूप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले रंग के कपड़ों में संसद पहुंचे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज नीले रंग की टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे। वहीं प्रियंका गाधी भी नीले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आईं।

दरअसल, नीला रंग आंबेडकर और दलितों के प्रतिरोध का प्रतीक है। राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च भी निकाला।