पुलिस की तरफ़ से लागू किया जायेगा "साँझ सामाजिक हिस्सेदारी प्रोग्राम"
- By Kartika --
- Monday, 08 May, 2023
विभिन्न सामाजिक बुराइयों और मसलों के बारे में किया जायेगा जागरूक
एस. ए. एस. नगर : 8 मई, 2023 : (कार्तिका सिंह/अर्थ प्रकाश)::
पंजाब पुलिस की तरफ से पारिवारिक झगड़ों से सम्बंधित शिकायतों के हल, नशा छुड़ाओ, लिंग आधारित भेद-भाव विरुद्ध, साइबर क्राइम की रोकथाम तथा इस से सम्बंधित समाज आधारित जागरूकता प्रोग्राम चलाने के लिए पंजाब पुलिस के कम्युनिटी अफेयर्स डिवीज़न की तरफ़ से, "सांझ सामाजिक हिस्सेदारी प्रोग्राम" लागू किया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए एस.पी. (एच) स. अरजिंदर सिंह ने बताया कि इस में पंजाब के हर क्षेत्र के माहिरों को स्व: इच्छुक के तौर पर साँझ सहयोगी नागरिक की तरफ से टीम का हिस्सा बनाया जायेगा। इस के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री तथा प्रोफेशनल/रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों को तरजीह दी जाएगी।
इस सामाजिक वलंटियर को "साँझ सहयोगी नागरिक" के तौर पर मनोनीत किया जायेगा और वो बिना लाभ या अदाएगी के काम करेंगें।
15 मई तक भरा जा सकता हैऑनलाइन फॉर्म
इसकी रजिस्ट्रेशन सम्बंधित स्वै-इच्छुक व्यक्ति http://www.ppsaanjh.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध एप्लीकशन फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को 15 मई तक भर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ज़िला साँझ केंद्र एस. ए. एस. नगर, एस. एस. पी. दफ़्तर, ज़िला प्रबंधकी कंप्लेक्स सेक्टर-76 मोहाली में पहुँच की जा सकती है।