गाजियाबाद में फिर खिला BJP का कमल, संजीव शर्मा चुनाव जीतकर बने MLA
Ghaziabad By-Election Result
Ghaziabad By-Election Result: गाजियाबाद शहर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा ने शानदार जीत हासिल की है। 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद, शनिवार को गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना के दौरान यह परिणाम सामने आया। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तों के बीच वोटों की गिनती की जा रही थी और दोपहर 1 बजे तक परिणाम पूरी तरह से स्पष्ट हो गया।
मतगणना और परिणाम
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी। इस उपचुनाव में भाजपा की ओर से संजीव शर्मा ने भाग लिया, जबकि सपा से सिंह राज जाटव, और बसपा से पीएन गर्ग ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। इस चुनावी मुकाबले में भाजपा के संजीव शर्मा ने एकतरफा जीत हासिल की और 96,550 मतों से विजय प्राप्त की। सपा के उम्मीदवार सिंह राज जाटव को कुल 27,174 वोट मिले, जो कि संजीव शर्मा से काफी कम थे। वहीं, तीसरे स्थान पर रहे बसपा के पीएन गर्ग को 10,729 वोट मिले। कुल मिलाकर, भाजपा की जीत एक स्पष्ट संकेत है कि गाजियाबाद में पार्टी की पकड़ मजबूत है।
भारी मतों से जीत
संजीव शर्मा की जीत ने भाजपा की ताकत को और मजबूती प्रदान की है। उनकी जीत का मार्जिन काफी बड़ा था, जो कि लगभग 69,676 मतों का था। यह दिखाता है कि गाजियाबाद के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया है। इस चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि भाजपा की नीति और कार्यप्रणाली को शहर के लोग पसंद कर रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना के दौरान गोविंदपुरम अनाज मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा न हो। पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ ही चुनाव अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और पारदर्शिता से सम्पन्न कराया।