हनुमान जयंती पर संजय टंडन ने मंदिरों में जाकर लिया आशीर्वाद

हनुमान जयंती पर संजय टंडन ने मंदिरों में जाकर लिया आशीर्वाद

Hanuman Jayanti 2025

Hanuman Jayanti 2025

हनुमान जयंती पर संजय टंडन ने सभी* देशवासियों को प्रदान की बधाई

चंडीगढ़ 12 अप्रैल,2025 : Hanuman Jayanti 2025: श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना व् हनुमान चालीसा पाठ आदि का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने भाग लिया और भगवान् हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया | 

कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंद्र पठानिया ने बतया कि संजय टंडन ने सर्वप्रथम श्री सनातन धर्म सेक्टर  11बी और उसके उपरान्त सेक्टर 40 बी स्थित श्री हनुमंत धाम में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ में भाग लिया और माथा टेका | इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी के अरुणेश अग्रवाल अध्यक्ष, राकेश गुप्ता वित् सचिव, ईश्वर बंसल और हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी की अध्यक्षा नीना तिवारी ने संजय टंडन का भव्य स्वागत किया | मंदिर की कमेटियों की तरफ से हनुमान जयंती पर केक को काटा गया और भगवान् के अति प्रिय भोग रोट और चूरमा का भोग भी  अर्पित किया गया | इस दौरान इस उत्सव को श्रद्धालुओं ने नाच गान करके मनाया और भंडारे के प्रसाद का वितरण भी किया गया | 

इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि संजय टंडन ने सर्वप्रथम सभी देशवासियों को बधाई प्रदान की और कहा कि सनातन धर्म में अपने अपने इष्टदेवों की जयंती भक्तजन बड़ी धूमधाम से मनाते हैं | ये हमारी संस्कृति है कि भांति भांति धार्मिक अनुष्ठानों से उनको स्मरण किया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है | इस से हमारे आस पास सकरात्मक ऊर्जा का भी सञ्चालन होता है और बुराई हमारे आस पास तक नहीं फटकती | भगवान् श्री हनुमान के कई नाम हैं | जैसे उनके नाम हैं वैसे ही वे हमारे कर्मों के अनुसार हमारे को फल प्रदान करते हैं और हमारी बुराई से रक्षा करते हैं | उनके ऊपर लिखे गए ग्रंथों को पढ़ने के उपरान्त ज्ञात होता है कि वे अपनी अलौकिक शक्तियों से कितने सम्पन्न थे | भगवान हनुमान अपने कौशल और बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। वह शक्तिशाली होने के साथ ही शांत और सौम्य भी है।हिंदू धार्मिक ग्रंथों और हनुमान चालीसा में, यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि हनुमान अपने पूजक को शौर्य, साहस और जीवन शक्ति प्रदान करते है। वह अपने भक्तों के जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करते है और खुशी तथा संतोष लाते है। उनके पास ताकत होने के बावजूद, वह एक नदी की तरह शांत थे। उन्हें अपने कौशल पर कभी कोई गर्व नहीं रहा है और इसका उपयोग वो केवल दूसरों के हित के लिए करते है। यह त्योहार हमें स्वयं को भगवान हनुमान के रूप में आध्यात्मिक और मानसिक रूप से विकसित होना सिखाता है। यह हमें भगवान हनुमान पर पूरा भरोसा बनाये रखते हुए कठिन परिस्थितियों में धर्य और शांतचित्त रहना सिखाता है और इससे बाहर निकलने की योजना बनाना भी सिखाता है।