केंद्रीय गृह मंत्री शाह से संजय टंडन ने की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री शाह से संजय टंडन ने की मुलाकात

Sanjay Tandon met Union Home Minister Shah

Sanjay Tandon met Union Home Minister Shah

केंद्र सरकार की योजनाओं का चंडीगढ़ में प्राथमिकता के साथ लागू करने पर संजय टंडन ने जताया केंद्रीय गृह का आभार

चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के मनीमाजरा में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल सह प्रभारी संजय टंडन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।  इस दौरान संजय टंडन ने शहर के व्यापारियों के वैट मूल्यांकन के मुद्दे बारे अवगत कराया।  

संजय टंडन ने मनीमाजरा में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24×7 जल आपूर्ति परियोजना शुरू करने पर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।  उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही स्मार्ट सिटी योजना को लागू कर शहरों में जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। सबसे पहले स्मार्ट शहरों की जो सूची घोषित की गई, उसमें चंडीगढ़ भी शामिल था, जिसको लेकर पूरे चंडीगढ़वासी केंद्र सरकार के आभारी हैं।