संजय टंडन ने ड्डूमाजरा कॉलोनी वासियों से की मुलाकात
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

संजय टंडन ने ड्डूमाजरा कॉलोनी वासियों से की मुलाकात

Residents of Ddumajra Colony

Residents of Ddumajra Colony

चंडीगढ़ 28 अगस्त  2023: Residents of Ddumajra Colony: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हिमाचल के सह प्रभारी  तथा चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने आज डडूमाजरा कॉलोनी में विजय मेहरा के आवास पर जाकर वहां के निवासियों से मुलाकात की ।  बैठक शुरू होने से पहले सभी ने अपना परिचय दिया। वहां मौजूद सभी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के हितों के लिए शुरू की गई योजनाएं जैसे डीबीटी योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के लाभ के बारे में जानकारी दी और उनसे लाभार्थियों के घर पर जाकर उनके बारे में अधिक जानकारी पता करने के लिए कहा। इस अवसर पर  आज जनधन योजना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर योजना से जुड़ी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें घर-घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश जैसी अन्य चीजों के बारे में बताया तथा प्रत्येक कार्यकर्ता  से उनके सुझाव भी लिए जो आगामी लोकसभा चुनावों में मदद करेगा। इस मौके पर पूर्व मेयर रविकांत शर्मा ,  भरत कुमार यादव जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, ओम प्रकाश मेहता प्रदेश महासचिव ओबीसी मोर्चा, सोहन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,  सतबीर सिंह व अन्य क्षेत्रीय निवासी भी मौजूद रहें।

यह पढ़ें:

सलाहकार का राइट टू सर्विस कमीशन के पद पर तैनाती का मामला खटाई में, प्रशासक तक पहुंचा मामला, उनके हाथ में डोर

चंडीगढ़ में तेज आंधी से मौसम कूल-कूल; मगर धूल के गुबार ने सड़क चलते लोगों की बढ़ाई मुसीबत, कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटीं VIDEO

जैन साधु का महातप कैशलोंच: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज