संजय टंडन के नेतृत्व में ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 26, चंडीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक से मिलने गया

संजय टंडन के नेतृत्व में ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 26, चंडीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक से मिलने गया

Sanjay Tandon leads a delegation of Grain Market Welfare Association Sec 26

Sanjay Tandon leads a delegation of Grain Market Welfare Association Sec 26

आज Grain Market Welfare Association (GMWA) के सदस्यों ने राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी से मुलाकात की। इस बैठक में श्री संजय टंडन जी की उपस्थिति में अनाज मंडी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में GMWA अध्यक्ष मोहित सूद, चेयरमैन राज कुमार बंसल, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव राहुल गोयल और उपाध्यक्ष प्रभात जैन शामिल हुए। उन्होंने राज्यपाल महोदय के समक्ष अनाज मंडी में स्वच्छता, अतिक्रमण, पार्किंग और सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को रखा और इनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।

राज्यपाल महोदय ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। GMWA के सदस्यों ने उनके सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा।