Sanjay Singh Accuses BJP of Settling Bangladeshis Asks Where Sheikh Hasina Has Been hidden

बांग्लादेशियों को बसाने का BJP पर आरोप, संजय सिंह ने पूछा- "शेख हसीना को कहा छुपा और बसा रखा है"!

Sanjay Singh Accuses BJP of Settling Bangladeshis Asks Where Sheikh Hasina Has Been hidden

Sanjay Singh Accuses BJP of Settling Bangladeshis Asks Where Sheikh Hasina Has Been hidden

नई दिल्ली, 12 जनवरी: BJP Accused of Settling Bangladeshis Sanjay Singh Questions Where Sheikh Hasina Is: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देश में घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को निशाने पर लिया।

बीजेपी पर बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले साढ़े 10 वर्षों में बीजेपी ने देश के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये घुसपैठिए बांग्लादेश की सीमा पार कर बंगाल, असम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक कैसे पहुंचे।

शेख हसीना पर सवाल
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल किया, "शेख हसीना कहां हैं? आपने शेख हसीना को कहां छुपा रखा है, कहां बसा रखा है?" उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है और इसके लिए हरदीप सिंह पुरी से पूछताछ होनी चाहिए।

बीजेपी सरकार पर सीमाओं को कमजोर करने का आरोप
उन्होंने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सभी पिछले साढ़े 10 वर्षों से बीजेपी के नियंत्रण में हैं। इसके बावजूद सीमाओं को मजबूत करने के बजाय उन्हें कमजोर किया गया, जिससे घुसपैठ बढ़ी और बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को बसाया गया।

बयान से गरमाई राजनीति
संजय सिंह के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। हालांकि, बीजेपी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।