आ रहे है Sanjay Leela Bhansali अपनी नई फिल्म लेकर, टीज़र देख लोग हुए हैरान, जाने कौन है अदाकार
- By Sheena --
- Thursday, 23 Feb, 2023
Sanjay Leela Bhansali new series Heeramandi teaser release.
Bollywood : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी फिल्मो को लेकर हमेशा इंडस्ट्री में छाए रहे है फिर चाहे वह फिल्म " हम दिल दे चुके सनम" हो या फिर "देवदास" हो। उनकी पिछली फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" जो की 2022 में रिलीज़ हुई थी। हालांकि ये फिल्म ज़्यादा चल नई सकी थी। पर अब आपको बतादें कि अब संजय लीला भंसाली ने OTT की दुनिया में कदम रख दिया हैं। दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज के माध्यम से ओटीटी पर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘हीरामंडी’ है। Heeramandir Web Series का टीजर जारी कर इसका फर्स्ट लुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है, जिसमें बॉलिवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस एक साथ दिखाई गई हैं। लोगो ने ये टीज़र बहुत पसंद भी आ रहा है।
क्या है ‘हीरामंडी‘ की कहानी?
'हीरामंडी' पाकिस्तान, लाहौर स्थित रेडलाइट एरिया है, जिसे ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है। बंटवारे से पहले 'हीरामंडी' की तवायफें देशभर में मशहूर थीं। उस समय कोठे पर राजनीति, प्यार और धोखा सब देखने को मिलता था। मुगलकाल के दौरान अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान की महिलाएं भी 'हीरामंडी' में रहने के लिए आ गई थीं। उस समय तवायफ शब्द को गंदी निगाहों से नहीं देखा जाता था। मुगलकाल में तवायफें संगीत, कला, नृत्य और संस्कृति से जुड़ी हुई थीं। ये वो दौर था जब तवायफें सिर्फ राजा-महाराजाओं का मनोरंजन करती थीं। धीरे-धीरे वक्त बदला, मुगल दौर खत्म होने लगा और 'हीरामंडी' पर विदेशियों का आक्रमण हो गया। ब्रिटिश शासनकाल में 'हीरामंडी' की चमक फीकी पड़ने लगी। यही नहीं, अंग्रेजों ने 'हीरामंडी' की तवायफों को वेश्या (प्रॉस्टिट्यूट) नाम भी दिया। 'हीरामंडी' की चमक ऐसी फीकी पड़ी कि आज तक उस इलाके की रौनक वापस नहीं लौटी। आजादी के बाद सरकार ने यहां आने वाले लोगों के लिए कई बेहतरीन इंतजाम भी करवाए पर फिर भी बात नहीं बनी।
पाकिस्तान में है हीरामंडी
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये कहानी जो संजय लीला भंसाली लेकर आ रहे हैं वो भारत की कहानी नहीं है बल्कि पोड़सी मुल्क पाकिस्तान की कहानी है। हीरामंडी कोई काल्पनिक नाम नहीं है बल्कि पाकिस्तान स्थित लाहौर का रेडलाइट एरिया है। इतना ही नहीं कहा जाता है कि इस मंडी में कभी हीरे, जेवरात भी बिका करते थे इसलिए इसे हीरामंडी कहा जाने लगा तो आप गलत है। सिख महाराज रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह के नाम पर इस इलाके के नाम हीरामंडी रखा गया था। यहां पर हीरा सिंह ने पहले अनाज मंडी का निर्माण कराया था और इसके बाद उन्होने यहां पर तवायफ़ों को बसेरा दिया था।
बम ब्लास्ट ने उजाड़ दी हीरामंडी
90 के दशक के बाद हीरा मंडी की नींव से ईंटे दरकती ही चली गई। 2010 में यहां तरन्नुम सिनेमा के आसपास दो बम धमाके हुए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया और जो बचाकुचा बिजनेस था वो पूरी तरह से ठप्प हो गया। वहीं माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की कहानी बंटवारे से पहले की कहानी बताएंगे। हीरा मंडी के ओरिजिनल म्यूजिक कल्चर पर ही फोकस होगा।
हीरामंडी की स्टार कास्ट
इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसी शानदार बॉलिवुड अभिनेत्रियां होंगी। वहीं, सीरीज के फर्स्ट लुक में सभी को रॉयल लुक में दिखाया गया है। वहीं, सीरीज के टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है। लोग इस टीज़र को बहुत पसंद कर रहे है और इस सीरीज को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे है।