'वो दिन योजना' के तहत 70 किशोरियों को बांटे गए सेनेटरी पैड
- By Sheena --
- Monday, 27 Mar, 2023
Sanitary pads distributed to 70 adolescent girls under 'Woh Din Yojana'
शिमला, 27 मार्च: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में "वो दिन योजना" के तहत 70 किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इसके लिए स्कूल में एक दिवसिय शिविर का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की वृत पर्यवेक्षिका कमला रान्टा ने इस दौरान छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान बार बार साबुन और फोमिंग बॉश का प्रयोग न करें। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी छात्राओं को दी गई।