टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के हसबैंड ने तीसरी शादी की; शोएब मलिक ने अब इस मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पत्नी बनाया, तस्वीरें
Sania Mirza Shoaib Malik Third Married To Pakistani Actress Sana Javed Pictures Viral
Shoaib Malik Third Marriage: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक होने की खबरें कुछ दिन से चल रहीं थी। लेकिन दोनों के बीच तलाक होने की पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि, अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। दरअसल, शोएब मलिक ने मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Pakistani Actress Sana Javed) से तीसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने शादी की जानकारी खुद दी है। शोएब मलिक की सना जावेद के साथ नई शादी ने सबको हैरान कर दिया है। शोएब मलिक की तीसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर चरम पर है. भारत के लोग तो शोएब मलिक पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों ने सानिया मिर्जा को तंज़ कसते हुए खूब बातें सुनाई हैं।
शोएब मलिक ने सना के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं
शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं। शोएब मलिक ने सना जावेद को अपनी बाहों में भर रखा है। बताया जाता है कि, एक ओर जहां सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक की चर्चा थी तो वहीं दूसरी तरफ यह खबर भी खूब चल रही थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शोएब ने जिस सना जावेद से शादी की है वो भी तलाकशुदा हैं और वह पाकिस्तान के कई टीवी शो के अलावा वो म्यूजिक वीडियो में भी आ चुकी हैं।
2010 में शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी। शोएब मलिक की यह दूसरी शादी थी। शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दकी था। सानिया से शादी के बाद शोएब ने आयशा को तलाक दे दिया था। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है। इजहान का जन्म 2018 में हुआ था। बताया जा रहा है कि शोएब और सानिया के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। इसीलिए लगातार दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं।
पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक रहसम्य पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होने लिखा था कि, 'शादी मुश्किल है। तलाक मुश्किल है। अपना हार्ड चुनें। मोटापा मुश्किल है। फिट रहना मुश्किल है। अपना हार्ड चुनें। कर्ज में डूबा रहना मुश्किल है। आर्थिक रूप से अनुशासित होना कठिन है। अपना हार्ड चुनें। संवाद मुश्किल है। संवाद न करना कठिन है। अपना हार्ड चुनें। जीवन कभी भी आसान नहीं होगा। यह हमेशा कठिन रहेगा। लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं। समझदारी से चुनें।
शोएब मलिक का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
शोएब मलिक ने साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद वह एक समय तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे। मलिक ने टेस्ट और वनडे से जहां संन्यास ले लिया है तो वहीं अभी वह टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं।