संगरूर के स्कूल के बच्चे उल्टियां लगने के बाद अस्पताल में दाखिल, प्रिंसिपल सस्पेंड, कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल
- By Vinod --
- Saturday, 02 Dec, 2023
Sangrur school children admitted to hospital after vomiting
Sangrur school children admitted to hospital after vomiting- संगरूर। पंजाब के संगरूर में बने मेरिटोरियस स्कूल में 40 के करीब बच्चों की हालत खराब हो गई है। रात उल्टियां व पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बच्चों की हालत खराब होने के बाद पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा दिए हैं।
वहीं, हरजोत बैंस ने भी कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया है। फिलहाल स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद किया गया है। इसके साथ स्कूल के प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया।
पेरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को अडल्ट्रेटिड व खराब खाना खिलाया जा रहा था, जिसके कारण उनकी ये हालत हुई है। बच्चों को बीते 5 दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन किसी ने उनकी शिकायत की तरफ ध्यान नहीं दिया। रात के समय कुछ बच्चों की हालत खराब होना शुरू हो गई। उल्टियां व पेट में अत्यधिक दर्द के बाद बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिस समय बच्चों को अस्पताल लाया गया, उनके मुंह से झाग निकल रही थी।
जिला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
बच्चों के बीमार होने की शिकायत मिलने के बाद जिले के सीनियर अधिकारी भी सरकारी अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। फिलहाल, सभी बच्चों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जब बच्चे उनके पास आए तो उन्हें उल्टी व पेट में दर्द की शिकायत थी। तकरीबन 40 बच्चे अस्पताल लाए गए हैं और सभी की हालत स्टेबल है।
शिक्षा मंत्री एक्शन मोड में आए
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने हॉस्टल मैस की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट तुरंत प्रभाव से कैंसिल कर दिया है। वहीं, जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। जिला स्तर पर इन्क्वायरी कमेटी गठित कर दी गई है। जिसे 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि कसूरवारों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, डॉक्टर्स की एक टीम को हॉस्टल में भी भेजा गया है, ताकि किसी को शिकायत होने पर तुरंत इलाज किया जाए। वहीं, पांच दिनों से बच्चों के शिकायत करने की बात पर भी मंत्री बैंस ने वैरिफिकेशन के बाद एक्शन लेने की बात कही है। इसके साथ पंजाब एनएसयूआई अध्यक्ष ईशरप्रीत सिंह सिद्धू भी सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे। उन्होंने यहां भर्ती छात्रों से मुलाकात की।