पंडोगा में पेड़ से टकराया रेत से भरा ट्रक, चालक घायल
sand truck collided with tree
Sand truck collided with tree : ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिला में हरौली विधानसभा (Harauli Assembly) के तहत पंडोगा गांव में पुलिस चौकी के नजदीक आज सुबह रेत से भरा एक टिप्पर का टायर फटने से पेड़ के साथ जा टकराया हादसा इतना भयानक था की ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से टिप्पर (tipper) के बीच से निकाला गया। इस हादसे में टिप्पर का अगला हिस्सा काफी नष्ट हो गया है टिप्पर रेत से भरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक हादसा टिप्पर (Tipper) का टायर फटने के चलते और अनबैलेंस होने के कारण हुआ है।
लोगों की मदद से चालक को बमुश्किल निकाला गया / The driver was barely pulled out with the help of people
आसपास के लोगों की मदद से टिप्पर चालक (tipper driver) को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) भर्ती कराया गया है। जिस पेड़ से टिप्पर टकराया हैं उस पेड़ के कुश बड़े हिस्से भी टूट कर जमीन पर गिर गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
टायर फटने से हुआ हादसा / Tire burst accident
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान (Additional Superintendent of Police Praveen Kumar Dhiman) ने बताया है कि प्रथम दृष्टि से टिपर का टायर फटने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और ड्राइवर के बयान कलम बंद किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...