Sand-gravel transportation rates fixed

परिवहन विभाग ने रेत-बजरी की ढुलाई के रेट किये तय : लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा-ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमाने के रेट वसूलने पर लगेगी रोक

Lal-Jeet-Singh-Bhullar

Sand-gravel transportation rates fixed

Sand-gravel transportation rates fixed : चंडीगढ़। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Transport Minister Laljit Singh Bhullar) ने आज बताया कि परिवहन विभाग द्वारा से खानें और खनिज (विकास और रैगुलेशन) एक्ट, 1957 के अंतर्गत परिभाषित माइनर खनिजों की पंजाब राज्य में ढुलाई के लिए दरें तय कर दी गई हैं। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Cabinet Minister Laljit Singh Bhullar) ने इस सम्बन्धी जानकारी सांझा करते हुये बताया कि मिट्टी, सुरख़ी, रेत, राख, बजरी, गटका, स्टोन बोलडर, कंकड़ और इमारती मलबे आदि खनिजों की ढुलाई के रेटों को अलग-अलग रेट सलैबों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ढुलाई के रेट तय करने से ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमाने के रेट वसूलने के रुझान को रोक लगेगी और सीधे तौर पर लोगों का पैसा बचेगा।

50 किमी दूरी तक 68.49 रुपये प्रति मीट्रिक टन / Rs 68.49 per metric ton up to 50 km distance

परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने बताया कि 0.5 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक की दूरी के लिए रेट 68.49 रुपए से 349.82 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान होगा। इसी तरह, 51 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की दरें 352.61 रुपए से 467.95 रुपए प्रति मीट्रिक टन (Metric Ton) के बीच होंगी।

150 किमी की दूरी के लिए 469.11 रुपये / Rs 469.11 for 150 km distance

उन्होंने बताया कि 101 किलोमीटर से 150 किलोमीटर की दूरी के लिए 469.11 रुपए से 526.19 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान रेट तय किया गया है, 151 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की दूरी के लिए 527.27 रुपए से 579.78 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान कीमत तय की गई है। इसी तरह 201 किलोमीटर से 250 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 580.85 रुपए से लेकर 633.38 रुपए प्रति मीट्रिक टन के बीच रेट तय किये गए हैं, जबकि 251 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 634.44 रुपए से 686.96 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान रेट निश्चित किया गया है।

300 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 686.96 रुपये / Rs 686.96 for distance above 300 kms

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Transport Minister Laljit Singh Bhullar) ने बताया कि 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी हेतु रेत-बजरी की ढुलाई के लिए 686.96 रुपए की निर्धारित हद पर 1.07 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

 

ये  भी पढ़ें ...

 

ये  भी पढ़ें...