संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ अरेस्ट, दंगों वाले दीपा सराय इलाके से है कनेक्शन

संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ अरेस्ट, दंगों वाले दीपा सराय इलाके से है कनेक्शन

Sambhals Absconder Lodged Pak Jail

Sambhals Absconder Lodged Pak Jail

संभल: Sambhals Absconder Lodged Pak Jail: यूपी के संभल जिले के मोहल्ला दीपा सराय का रहने वाला मोहम्मद उस्मान इन दिनों पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है. उस्मान को पाकिस्तान में गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है. वह कई सालों से गायब था और उसके पाकिस्तान में होने की आशंका जाहिर की जा रही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे कई महीने पहले गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद उस्मान ने पूछताछ में पाकिस्तान के अधिकारियों को जानकारी दी है कि वह संभल से पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का पड़ोसी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को इसकी जानकारी भेजी है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से संभल पुलिस से इस संबंध में सत्यापन करने को कहा गया है.

बता दें कि संभल के 12 लोग कई साल से गायब चल रहे हैं और सभी के पाकिस्तान में होने की आशंका है. फिलहाल उस्मान लाहौर जेल में है. वहीं संभल पुलिस से उसके बारे में जानकारी मांगी गई है. वहीं इस मामले में संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मोहम्मद उस्मान के बारे में जानकारी मांगी गई है जो पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि कॉम्पटेंट अथॉरिटी से एक लेटर मिला है. जिसमें मोहम्मद उस्मान की वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी मांगी गई है.

संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी अजमल रोड दीपा सराय थाना नखासा का रहने वाला है. वर्तमान में पाकिस्तान की लाहौर सेन्ट्रल जेल में बंद है. मोहम्मद उस्मान के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक यह वर्ष 2012 से फरार है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR No. 67/2015 — 17/18/18B/20 of UAPA, 467/471 IPC & 12 (1) (b) of Indian Passport Act अभियोग पंजीकृत किया है. जिसमें मोहम्मद उस्मान को 16 अन्य साथियों के साथ आरोपी बनाया गया था. इसे दिल्ली पुलिस की ओर से 2016 में भगोड़ा घोषित किया गया था. इसने अपने अन्य दीपा सराय के साथियों के साथ AQIS (Al Qaeda in Indian Subcontinent) जॉइन किया था. इसके एक अन्य दीपा सराय के साथी मौलाना आसिम उमर जिसे अमेरिकी ड्रोन स्ट्राइक में हेलमंड क्षेत्र में 23 सितम्बर 2019 में मारे जाने की भी सूचना पूर्व में मिली थी.