Sambhal Woman Viral: बिजली काट रहा था लाइनमैन, महिला लठ लेकर खंभे पर चढ़ गई; इसके बाद जो हुआ, उसका VIDEO

बिजली काट रहा था लाइनमैन, महिला लठ लेकर खंभे पर चढ़ गई; इसके बाद जो भी हुआ, उसका VIDEO सोशल मीडिया पर छा गया

Sambhal Woman Climbed on Bijli Pole Threat To Lineman For Electricity Cut

Sambhal Woman Climbed on Bijli Pole Threat To Lineman For Electricity Cut

Sambhal Woman Video Viral: बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की तस्वीरें तो अक्सर सामने आती हैं। मगर एक महिला ने अकेले ही बिजली कर्मियों को डराकर रख दिया। यह शायद पहली बार ही देखने को मिला। दरअसल, मामला यूपी के संभल का बताया जाता है।

यहां जब बिजली कर्मी इस महिला का बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे तो इस दौरान खंभे पर चढ़े लाइनमैन को महिला ने ऐसा धमकाया कि वह मजबूर होकर बिना बिजली काटे सीधा नीचे उतर आया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और सुर्खियों में बना हुआ है।

लाइनमैन के पीछे महिला लठ लेकर खंभे पर चढ़ गई

दरअसल, महिला के बिजली बिल बकाए पर उसके कनेक्शन को काटे जाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान जब महिला ने देखा कि लाइनमैन खंभे पर चढ़कर उसकी बिजली काट रहा है तो महिला सनसना गई। वह इस कदर आगबबूला हुई कि आव देखा न ताव सीधा लठ लेकर लाइनमैन के पीछे खंभे पर चढ़ गई।

दरअसल, महिला ने खंभे पर पहले सीढ़ी लगाई और इसके बाद जहां लाइनमैन मौजूद था। वहां उसके पास पहुंचकर उसे लठ दिखाने लगी। महिला ने लाइनमैन पर लठ ऐसे तान रखा था जैसे मानो खंभे पर ही लाइनमैन की आफत आ जाएगी। इस बीच लाठी लिए खंभे पर चढ़ी महिला और लाइनमैन के बीच थोड़ी तकरार भी हुई। लेकिन बेचारे लाइनमैन को बिना बिजली काटे नीचे उतरने में ही अपना बचाव दिखाई दिया।

पहले बत्ती जुड़ेगी, तभी उतरूंगी

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो को देख लोग चौंक जा रहे हैं। वीडियो में लाठी लिए खंभे पर चढ़ी महिला लाइनमैन से कह रही है- तू मेरा कनेक्शन क्यों काट रहा है? महिला आगे कह रही है कि, अगर मैं लखपति होती तो हर महीने बिल जमा करती। चुपचाप बत्ती जोड़ दे, आई समझ में. नीचे जब एक कर्मी कहता है कि, नीचे उतर आओ, बत्ती जुड़ गई है तो महिला कहती है कि पहले बत्ती जुड़ेगी, तभी उतरूंगी। वहीं महिला वीडियो बनाने पर भी भड़क गई।

वीडियो