संभल से सपा सांसद बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना, बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई

संभल से सपा सांसद बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना, बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई

SP MP Bark fined Rs 1 crore 91 lakh

SP MP Bark fined Rs 1 crore 91 lakh

SP MP Bark fined Rs 1 crore 91 lakh: बिजली चोरी के मामले में संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से बिजली विभाग जुर्माना वसूलेगा. जियाउर्रहमान बर्क से 1 करोड़ 91 लाख का बिजली का बिल वसूला जाएगा. बता दें कि बीते दिनों बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षा बलों के साथ नखासा थाना क्षेत्र में स्थित सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर ‘दीप सराय’ पहुंची थी. जांच के दौरान बिजली विभाग को सांसद के घर लगे मीटर में खराबी मिली थी.

बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग और वहां पर तथ्यों के हिसाब से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए अब 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना तय किया है. बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. यही नहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में FIR भी दर्ज की गई है.

बताया जा रहा है कि बिजली चेकिंग के दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क पिता ममलूक उर रहमान बर्क पर यह आरोप लगा कि उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाया, सरकारी काम में बाधा डाली. इसी को लेकर सांसद के पिता ममलूक उर रहमान बर्क के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बिजली विभाग की कार्रवाई पर सांसद के पिता ने क्या कहा?

मुकदमा लिखने के बाद ममलूक उर रहमान बर्क ने बताया कि वह घर में चार-पांच साल से सोलर उर्जा रखे हुए हैं. अब जनरेटर है और बैटरी है. सोलर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना तो सरकार की पॉलिसी है. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब हमें परेशान करने के लिए हो रहा है. जो भी मुकदमा दर्ज हो रहा है, वह सब सरकार की तरफ से हो रहा है.

सांसद के घर में सोलर ऊर्जा, जनरेटर और इनवर्टर

वहीं सासंद जियाउर्रहमान बर्क के वकील और चचेरे भाई कासिम जमाल एडवोकेट ने कहा कि पहले से ही हमारे यहां सोलर ऊर्जा, जनरेटर और इनवर्टर है. उनकी फैमिली में बहुत कम लोग हैं. यह सब सांसद को बदनाम करने के लिए हो रहा है. सांसद के घर में ज्यादा लोग न रहने की वजह से लाइट का खर्च भी कम है.

सांसद को परेशान किया जा रहा- वकील

कासिम जमाल एडवोकेट ने कहा कि हमने पूरी वीडियोग्राफी कराई है, लेकिन ये मुकदमा दर्ज कराना, 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाना… यह सब कुछ सांसद जियाउर्रहमान बर्क को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. हमने पूरी वीडियोग्राफी और सब कागज कंपलीट है, लेकिन उसके बावजूद हम पर मुकदमा दर्ज हो रहा है.