सपा प्रत्याशी को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति, टूटा सपना
- By Habib --
- Friday, 11 Feb, 2022
बदायूं। Captain Arjun Singh Yadav: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षित पायलट एवं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह यादव का खुद हेलिकॉप्टर उड़ा कर जनता के बीच में पहुंचने का सपना शुक्रवार को चकनाचूर हो गया जब तमाम औपचारिकताओं के बावजूद अंतिम समय में जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की आपत्ति पर उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया।
दरअसल, दातागंज से सपा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह की पांच जनसभाएं प्रस्तावित थी जहां उन्हे हेलिकॉप्टर उड़ा कर पहुंचना था। सभी जगह हेलीपैड बनवा कर अनुमति की तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करा ली गई थी लेकिन जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की आपत्ति के बाद कैप्टन अर्जुन के हेलिकॉप्टर पर रोक लगा दी।
एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि ने बताया कि सपा प्रत्याशी की दातागंज विधानसभा क्षेत्र में आज पांच जनसभाओं के लिए हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी थी जिस पर जिला अग्निशमन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज दो जनसभाएं प्रस्तावित हैं। साथ ही पड़ोसी जिले कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जनसभा है।
इस कारण जिले के फायर टेंडर पहले से ही हेलीपैड पर सुरक्षा में लगे हुए हैं। ऐसे में कैप्टन अर्जुन सिंह के हेलीपैड के लिए अलग से फायर टेंडर की व्यवस्था नहीं हो सकती।
इस मामले पर सपा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की रैलियां पहले से ही प्रस्तावित थी। उसके बावजूद प्रशासन ने उनको हेलीपैड बनाने एवं सभा करने की अनुमति दी थी लेकिन आज अचानक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभाओं के कारण फायर टेंडर उपलब्ध ना होने का हवाला देते हुए मेरे हेलिकॉप्टर की सभाओं को दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया। कैप्टन अर्जुन ने बताया कि वह एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उन्होंने कनाडा के फ्लाइंग क्लब से विमान उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।