salute to talent

Himachal : प्रतिभा को सलाम : पत्र लेखन प्रतियोगिता में मीना ठाकुर में अव्वल

Meena-Thakur

salute to talent

salute to talent : मंडी। डाक विभाग भारत सरकार द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता (letter writing competition) का आयोजन करवाया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में, 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए तथा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए करवाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 12 हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता का टाइटल द वीजनऑफ़ इंडिया 2047 था । प्रतियोगिता में ईनाम राशि प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रूपये द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों की राशि 10000 तथा 5000 रूपये थी। डाइट मंडी में कार्यरत मीना ठाकुर (Meena Thakur) असिस्टेंट लाइब्रेरियन ने पूरे प्रदेश भर में द्वितीय स्थान हासिल किया और 10000 रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त करके अपने जिले का नाम रोशन किया है। 

डाक विभाग ने दी बधाई

डाक विभाग ने इनको बधाई दी और उनके द्वारा लिखित इस पत्र को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है।

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : जनता के दिल में सीधे उतर रही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सादगी

ये भी पढ़ें ....

Mandi : बेटी की मौत को लेकर एसपी से गुहार, न्याय दिलाए सरकार