सलमान खान बिना शादी के बनना चाहते थे पिता, बोले ''सरोगेसी के बारे में सोच रहा था...'
Salman Khan On Being A Father
Salman Khan On Being A Father: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सलमान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। ‘भाईजान’ ने अपनी शादी से लेकर बच्चों तक के बारे में बयान दिया है। सलमान की उम्र 57 साल की हो गई है, इस बीच जहां भी वह जाते हैं, उनसे यही सवाल किया जाता है कि आखिर वह शादी कब करने वाले हैं। जिसका जवाब देने से हमेशा सलमान खान बचते नजर आते हैं। हालांकि अब सलमान ने खुलासा किया है कि वह जल्द से जल्द पिता बनना चाहते हैं, लेकिन बिना शादी किए।
शादी नहीं, सीधा पिता बनना चाहते हैं सलमान (Salman wants to become a straight father, not marriage)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में नजर आए हैं। इस मौके पर सलमान खान से शादी और बच्चों को लेकर सवाल किए गए हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मुझे बच्चे काफी प्यारे लगते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हों। लेकिन कानून मुझे बच्चे रखना अलाउड नहीं करता है। और शादी में नहीं करना चाहता। क्योंकि मुझे सिर्फ बच्चे चाहिए, बच्चों के साथ जो बीवी आएगी वो मुझे नहीं चाहिए।’ सलमान खान का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शादी पर क्या बोले ‘भाईजान’? (What did 'brother' say on marriage?)
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मेरा शादी करने का प्लान था, लेकिन तब सामने से मना हो गई, फिर कई बार सामने से हां हुई तो मैंने मना कर दी। अब उसी दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब दोनों तरफ से हां होगी, तब ही शादी करूंगा मैं।’ इसके साथ ही सलमान ने खुलासा किया कि अब तो उनके माता-पिता भी उन्हें शक की निगाहों से देखने लगे हैं, कि आखिर वह शादी करेंगे भी या नहीं।
यह पढ़ें:
सिर्फ 3 दिन में PS2 ने कमा लिए इतने करोड़ रुपये, ब्लॉकबस्टर हिट है ऐश्वर्या राय की फिल्म
'आदिपुरुष' का ऑडियो मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, माता जानकी बन कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू