Salman Khan Threat: ''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- बुरा हाल होगा

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

Salman Khan Threat on Mumbai Traffic Police Whatsapp Number News

Salman Khan Threat on Mumbai Traffic Police Whatsapp Number News

Salman Khan Threat News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा लगातार मंडरा रहा है। सलमान को बार-बार लॉरेंस गैंग से जानलेवा धमकी मिल रही है। एक बार फिर सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है। हैरानी की बात यह है कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को धमकी भेजी गई है। धमकी भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का 'करीबी' बताया है और उसने लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करने के लिए सलमान से 5 करोड़ रुपये मांगे हैं। पैसे न देने पर बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की बात कही गई है।

Salman Khan Threat on Mumbai Traffic Police Whatsapp Number News

 

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को धमकी देने वाले ने दावा किया है कि, सलमान खान धमकी को हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी। फिलहाल, इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। मैसेज भेजने वाले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के इस कथित करीबी की जानकारी जुटाई जा रही है।

मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच शुरू की

सलमान खान के बारे में इस धमकी को लेकर मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह जानकारी की जा रही है कि, मैसेज भेजने वाला कौन है और उसने कहां से किस तरह से ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी है। क्या वह सच में लॉरेंस गैंग का 'करीबी' है। मुंबई पुलिस की साइबर टीम भी धमकी भेजने वाले का आईपी और लोकेशन ट्रैक करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सल्मान खान की सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है।

Salman Khan Threat on Mumbai Traffic Police Whatsapp Number News

 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी थी सुरक्षा  

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जानलेवा खतरे को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही टाइट चल रही है। लेकिन हाल ही में जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की सरेआम हत्या कर दी गई और इसके बाद जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी ज़िम्मेदारी ली और साथ ही सलमान खान का जिक्र किया तो ऐसे में मुंबई पुलिस की तरफ से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में मुंबई पुलिस की ओर से तफतीश जारी है। अब तक मुंबई पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर चुकी है और तीन की तलाश जारी है।

Salman Khan Threat on Mumbai Traffic Police Whatsapp Number News

 

सलमान खान के घर के पास पुलिस जवान गस्त कर रहे

मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घर के चारो तरफ पुलिस का सख्त पहरा है। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हथियारबंद पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सलमान खान के घर पर पुलिस जवान गस्त कर रहे हैं। वहीं सलमान खान को भी खास ध्यान की हिदायत दी गई है। उन्हें सावधान रहने को कहा गया है। बता दें कि, बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से बेहद नजदीकी कनेक्शन था। खासकर मशहूर एक्टर सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी का रिश्ता काफी करीब का था।

अक्सर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी में मुलाकात होती रहती थी। जिस वक्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। उस वक्त सलमान खान शूटिंग पर थे। हत्या की सूचना मिलते ही सलमान खान ने शूटिंग पूरी होने के बाद ही तत्काल लीलावती अस्पताल पहुंचे। जहां बाबा सिद्दीकी की डेड बॉडी रखी हुई थी। यहां सलमान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले और भावुक होकर शोक व्यक्त किया।

सलमान खान की हेल्प करने वाले भी टार्गेट पर

लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को तो टार्गेट पर रखा ही है और यह भी कहा है कि जो भी सलमान खान की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब देख ले। इससे पहले लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी है। खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सरेआम सलमान खान को जान से मारने की बात बार-बार कह चुका है। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, हम सलमान खान को मार कर ही रहेंगे। उसकी हत्या की जाएगी। यही कारण है कि, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई हुई है।

इसी साल अप्रैल में घर पर गोलीबारी हुई थी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इसी साल अप्रैल में हमला हुआ था। बाइक सवार 2 शूटरों द्वारा घर पर गोलीबारी की गई थी। हालांकि, इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान के घर इस हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें वह हमले की ज़िम्मेदारी लेता हुआ दिख रहा था। वहीं मुंबई पुलिस ने सलमान के घर पर गोलियां चलाने में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस पूरी वारदात के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई थी। हमले के बाद आरोपी गुजरात भाग गए थे। ये दोनों फरवरी के महीने में मुंबई आए थे और तभी से सलमान के घर गोलीबारी करने प्लान तैयार कर रहे थे। आरोपियों ने सबसे पहले मुंबई सेंट्रल के एक होटल में रूम लिया था और उसके बाद से सलमान खान के घर की रेकी शुरू कर दी। कुछ दिन बाद दोनों आरोपी पनवेल केवे एक सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहने लगे। जहां सलमान खान का फार्म हाउस है। दोनों आरोपी पनवेल से मुंबई आया करते थे और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर नजर रखते थे।

वहीं इन दोनों के अलावा मुंबई पुलिस ने इन्हें हथियार मुहैया कराने के जुर्म में सोनू कुमार, चंदर बिश्नोई और अनुज थापन (23) को पंजाब से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ दिन अनुज थापन ने हवालात के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि अनुज ने जेल के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अनुज थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक अनुज थापन के खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश और जबरन वसूली सहित संगीन धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज थे।

2022 में सलमान खान के पिता को लेटर मिला

पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जून 2022 में ही सलमान खान के पिता के पास एक धमकी भरा लेटर पहुंचा था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया था कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान को मारा जाएगा। लेटर मिलने के बाद तत्काल सलमान के पिता ने इस बारे में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस में भी हड़कंप मच गया था और उस दौरान ही सलमान की सुरक्षा (Salman Khan Security) मुस्तैद करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में दिल्ली का दौरा भी किया था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की थी।

गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई

ज्ञात रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई यूएस में छिपा है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मुख्य संचालक है। वो है रोहित गोदरा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सलमान ख़ान के करीबियों को निशाना बनाने की कसम खाई थी।

सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है। पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया था और जमकर वायरल हुआ था। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए थे तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया था।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।

लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।

लॉरेंस ने कहा कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके लिए उन्हें मारेंगे। हमारा समाज सलमान खान के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम कैमरे पर सलमान खान को मारने की धमकी देता है।

लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ की तरफ से सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। मेल और फोन कॉल के जरिये सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी दी गई। वहीं इससे पहले सलमान खान के पिता को एक लेटर मिला था। जिसमें कहा गया था सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे।

मालूम रहे कि, इससे पहले लॉरेंस दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की जेल में बंद रह चुका है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

आपको यह भी ध्यान रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की। 29 मई को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुक्सान भी किया। इसलिए उसे मार दिया।

अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल

लॉरेंस बिश्नोई ने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। बिश्नोई ने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं।