Salman Khan Death Threat: 'सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे'..; बॉलीवुड दबंग को फिर जान से मारने की धमकी

'सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे'..; बॉलीवुड दबंग को फिर जान से मारने की धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे, मुंबई पुलिस में हड़कंप

Salman Khan gets Death Threat Again Bollywood Latest News Update

Salman Khan gets Death Threat Again Bollywood Latest News

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान पर लगातार खतरा बना हुआ है। सलमान को जान से मारने की अब तक कई धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि, सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है। जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं और जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस नई धमकी के बाद एक बार फिर सलमान के परिवार में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

हालांकि, जानकारी मिल रही है कि धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से धमकी को लेकर कोई रिएक्शन भी अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन इस धमकी की खबर मिलने के बाद जहां एक तरफ मुंबई पुलिस सावधानी बरतते हुए छानबीन में लगी है तो वहीं सलमान के लाखों के चाहने वाले उनके चिंतित हो गए हैं। पुलिस ने सलमान को खान को सावधान रहने को कहा है। हालांकि, सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही बहुत ज्यादा टाइट है। उनके पूरे घर की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी गई है।

सलमान के घर पर गोलीबारी हो चुकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर साल 2024 अप्रैल में हमला हुआ था। बाइक सवार 2 शूटरों द्वारा घर पर गोलीबारी की गई थी। हालांकि, इस हमले में सलमान या किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई थी। उसने सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। वहीं मुंबई पुलिस ने सलमान के घर पर गोलियां चलाने में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई थी। हमले के बाद आरोपी गुजरात भाग गए थे। ये दोनों फरवरी के महीने में मुंबई आए थे और तभी से सलमान के घर गोलीबारी करने प्लान तैयार कर रहे थे। आरोपियों ने सबसे पहले मुंबई सेंट्रल के एक होटल में रूम लिया था और उसके बाद से सलमान खान के घर की रेकी शुरू कर दी। कुछ दिन बाद दोनों आरोपी पनवेल केवे एक सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहने लगे। जहां सलमान खान का फार्म हाउस है। दोनों आरोपी पनवेल से मुंबई आया करते थे और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर नजर रखते थे।

वहीं इन दोनों के अलावा मुंबई पुलिस ने इन्हें हथियार मुहैया कराने के जुर्म में सोनू कुमार, चंदर बिश्नोई और अनुज थापन (23) को पंजाब से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ दिन अनुज थापन ने हवालात के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि अनुज ने जेल के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अनुज थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक अनुज थापन के खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश और जबरन वसूली सहित संगीन धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज थे।

सलमान के घर बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है। जिसके चलते सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी सरकार की तरफ से मिली हुई है। वहीं मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घर के चारो तरफ पुलिस का सख्त पहरा है। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हथियारबंद पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सलमान खान के घर पर पुलिस जवान गस्त कर रहे हैं। वहीं सलमान खान को भी खास ध्यान की हिदायत दी गई है। उन्हें सावधान रहने को कहा गया है। सलमान के घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

लॉरेंस खुद कह चुका- सलमान की हत्या करेंगे

जहां एक तरफ लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी है तो वहीं खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सरेआम सलमान खान को जान से मारने की बात बार-बार कह चुका है। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, हम सलमान खान को मार कर ही रहेंगे। उसकी हत्या की जाएगी। ज्ञात रहे कि, पिछले साल जब अक्तूबर में जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की सरेआम हत्या कर दी गई थी और इसके बाद जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी ज़िम्मेदारी ली तो सलमान खान का भी जिक्र किया गया था। लॉरेंस गैंग ने यह भी कहा था कि जो भी सलमान खान की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब देख ले।

यह भी पढ़ें

''सलमान खान की हेल्प जो भी करेगा, वो अपना हिसाब रखे''; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली

धमकियों पर सलमान खान ने क्या कहा?  

बीते दिनों फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों पर रिएक्ट किया था। सलमान खान ने कहा था- ''भगवान, अल्लाह सब ऊपर है, जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. उतनी जिएंगे। सलमान खान ने यह भी कहा था कि, धमकियों की वजह से बहुत सारे लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।

2022 में सलमान खान के पिता को लेटर मिला

पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जून 2022 में ही सलमान खान के पिता के पास एक धमकी भरा लेटर पहुंचा था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया था कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान को मारा जाएगा। लेटर मिलने के बाद तत्काल सलमान के पिता ने इस बारे में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस में भी हड़कंप मच गया था और उस दौरान ही सलमान की सुरक्षा (Salman Khan Security) मुस्तैद करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में दिल्ली का दौरा भी किया था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की थी।

सलमान खान को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है। पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया था और जमकर वायरल हुआ था। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए थे तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया था।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।

लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।

लॉरेंस ने यह भी कहा था कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके लिए उसे मारेंगे। हमारा समाज सलमान खान के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।

गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई

ज्ञात रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई यूएस में छिपा है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मुख्य संचालक है। वो है रोहित गोदरा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सलमान ख़ान के करीबियों को निशाना बनाने की कसम खाई थी।

Lawrence Bishnoi Salman Khan