सलमान खान की जान को खतरा; पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, इस धमकी भरे ई-मेल के बाद बढ़ी टेंशन, लॉरेंस गैंग ने अब क्या कर दिया? देखें
Salman Khan Death Threat Latest Updates
Salman Khan Death Threat Latest Updates: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की जान को खतरा है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही सलमान के कहीं आने-जाने पर भी पुलिस द्वारा उनकी खास सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। बताते है कि, सलमान खान की टीम को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस मेल में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है। मेल में सलमान को झटका देने की बात कही गई है।
ध्यान रहे कि, इससे पहले भी सलमान के पिता को एक धमला भरा लेटर मिला था। जिसमें सलमान खान का बुरा हश्र करने की बात कही गई थी। यह धमकी भरा लेटर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही दिया था। इस धमकी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने दिल्ली तक आकर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताक्ष की थी। साथ ही सलमान की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।
अबकी बार जो ईमेल आया, उसमें क्या लिखा?
बताते हैं कि, लॉरेंस गैंग की ओर से अबकी बार जो ईमेल सलमान खान को भेजा गया है। उसमें लिखा है कि, सलमान खान गोल्डी बराड़ से बात कर ले। मामला क्लोज करना है। ईमेल में लिखा गया- “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।” बताया जा रहा है कि, ईमेल आने के बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
लॉरेंस बिश्नोई लगातार दे रहा धमकी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को मारने की धमकी दे रहा है। अभी हाल ही में गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने कहा था कि, सलमान खान को मारना उसके जीवन का लक्ष्य है और वह सलमान खान को मारकर रहेगा। गस्टर लॉरेंस ने कहा कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।
लॉरेंस ने कहा सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे। लॉरेंस ने कहा कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके उन्हें मारेंगे।
पुलिस सुरक्षा है तब तक नहीं मारेंगे
वहीं लॉरेंस बिश्नोई का यह भी कहना है कि, जब तक सलमान ने पुलिस सुरक्षा ले रखी है। तब तक हम उसे नहीं मारेंगे। क्योंकि हमें पुलिस से नहीं उलझना। हालांकि, हमें प्राइवेट सुरक्षा के बीच सलमान को मारने में कोई दिक्कत नहीं है।