बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने विदेश से इम्पोर्ट करवाई बुलेटप्रूफ SUV, देखें इस बेहतरीन कार की खासियत जो अभी तक भारत में नहीं हुई लांच
- By Sheena --
- Saturday, 08 Apr, 2023
Salman Khan Buys New Bullet proof Nissan Patrol SUV For His Protection See The Features
Salman Khan New Bullet Proof Car: बॉलीवुड के 'दबंग भाई' सलमान खान (Salman Khan) को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच अपनी कार कलेक्शन में नई बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल कर ली है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बैक टू बैक इन दिनों धमकियां मिली हैं। हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भी मिला था। जिसके बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान खान को वाई-प्लस सिक्योरिटी भी दे दी गई है। इस बीच सलमान खान ने नई बुलैटफ्रूट गाड़ी खरीदी है, जो कि विदेश से इंपोर्ट हुई है। सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol SUV) को अपने गाड़ी के काफिले में जोड़ा है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है।
सलमान खान को मिला था धमकी भरा ई-मेल
बता दें, सलमान को 18 मार्च को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था। ये मेल गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से भेजा गया था। पुलिस ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उस मेल में लिखा था- 'तेरे बॉस सलमान से गोल्डी बराड़ को बात करना है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो सलमान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उससे बोल देना कि इंटरव्यू जरूर देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस-टु-फेस बात करना है तो वो भी बता देना। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखना को मिलेगा।
क्या हिअ इस बुलेट प्रूफ कार की खासियत
सलमान खान ने धमकियों के बाद नई बुलेटप्रूफ SUV कार खरीदी है। उनकी ये कार बुलेटप्रूफ है। बॉलीवुड के दबंग खान की गाड़ियों में निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol SUV) बुलेट प्रूफ भी जुड़ गुई है, जिससे हाल ही में एक्टर ट्रेवल करते हुए नजर आए हैं। यह बुलेटप्रूफ निसान सबसे महंगी SUV है और यह दक्षिण पूर्व एशियाई बाजार में काफी लोकप्रिय कारों में से एक है। इस सुरक्षित कार को बुलेटप्रूफिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 405hp का पावर और 560Nm का पीक टाॅर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इस कार में रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो यह कार भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी, जो कि अभी भारीतय बाजार में लांच नहीं हुई है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने ये कार विदेश से इम्पोर्ट करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nissan Patrol SUV दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है। इसके आलावा एक्टर के पास ऑडी A8, Mercedes Benz S-Class, Lexus LX 470, Porsche Cayenne, ऑडी RS7 और Mercedes Benz GL-Class जैसी कई महंगी कारें हैं। जिनमें सलमान अक्सर नजर आते हैं।
सलमान की फिल्में
आपको बतादें कि सलमान खान की इस साल ईद के खास मौके पर उनकी मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है। इस फिल्म के गानों और टीजर में साउथ फिल्मों के जैसा तड़का देखने को मिल रहा है। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से शहनाज गिल बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।