कंपनी के साथ 1.24 लाख रुपए की धोखाधड़ी में सेल्स मेन गिरफ्तार

कंपनी के साथ 1.24 लाख रुपए की धोखाधड़ी में सेल्स मेन गिरफ्तार

Sales Man Arrested

Sales Man Arrested

पंचकूला, 6 अगस्त (अप्रस)। Sales Man Arrested: कंपनी के साथ 1.24 लाख की धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 5 महीने बाद गिरफ्तार किया। महेंद्र उर्फ अजय के खिलाफ ग्रेस इन्टरप्राईजिज कपंनी की तरफ से पुलिस चौकी सेक्टर 19 को शिकायत दी गई थी। कंपनी के पास महेंद्र उर्फ अजय बतौर सेल्समेन काम करता था।  25 मार्च को पंचकूला से कंपनी के विक्रेताओं व दुकानदारों से नकद पैसे इक्टठे करके प्रमोद नही लौटा और उसका मोबाइल शाम 5 बजे से बंद आ रहा था। कपंनी को पता चला कि उसके दुकानदारो से इकट्टठी की हुई 124,313 रुपए प्रमोद अपने साथ ले कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

यह पढ़ें:

नूंह में गरज रहा बुलडोजर; देखें कैसे ध्वस्त कर दी गई 4 मंजिला इमारत, हिंसा में यहां से बरसे थे पत्थर, लोगों ने कहा था- हरियाणा में योगी जैसा CM चाहिए

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता बिजली आंदोलन में हुए शामिल

शर्मनाक! हरियाणा में युवक ने सगी मौसी का रेप किया; अपने घर वापिस जा रही थी, रास्ते में रोककर जंगल ले गया, दोस्तों के साथ हवस मिटाई