साक्षी चौधरी ने जज बनकर किया माता-पिता का नाम रोशन
Sakshi Choudhary becoming a judge
राजेश गर्ग
जीरकपुर, 27 फरवरी: Sakshi Choudhary becoming a judge: जीरकपुर निवासी पवन लाल की प्रतिभाशाली बेटी साक्षी चौधरी ने पंजाब सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। साक्षी चौधरी पूर्व पार्षद भारत भूषण चौधरी की भतीजी हैं। आज पूर्व विधायक एनके शर्मा ने साक्षी और उसके परिवार को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाला एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंचता है, इसलिए साक्षी की मेहनत रंग लाई है। इस मौके पर साक्षी की मां मीना रानी ने कहा कि साक्षी को बचपन से ही पढ़ाई का बहुत शौक था और वह जज बनना चाहती थी। इस मौके पर साक्षी ने अपनी मंजिल तक पहुंचने के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एलएलबी और एलएलएम की डिग्री ली। उन्होंने कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है और वह भविष्य में इस पद पर अपना कर्तव्य पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगी।
यह पढ़ें:
तीरअदाजी के एशिया कप में प्रणीत कौर और सिमरनजीत कौर ने पांच पदक जीते